वॉर्न की इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों को लताड़

Webdunia
बुधवार, 28 अगस्त 2013 (00:48 IST)
FILE
लंदन। महान स्पिनर शेन वॉर्न ने रविवार को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के खत्म होने के घंटों बाद यहां द ओवल की पिच पर कथित तौर पर पेशाब करने के मामले में इंग्लैंड के तीन स्टार खिलाड़ियों को साधारण और अहंकारी करार दिया है ।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ये आरोप प्रेस बाक्स में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों ने लगाए हैं और इस घटना में कथित तौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और जिमी एंडरसन शामिल हैं जिन्होंने श्रृंखला में इंग्लैंड की 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वॉर्न ने 'डेली टेलीग्राफ' में लिखा, मैदान पर जाकर इस तरह गैरजरूरी और मूर्खतापूर्ण हरकत करके ओवल की पिच का अपमान करना बेहद साधारण और अहंकारी चीज है। उन्होंने कहा, जब आप छह से आठ हफ्तों की एशेज क्रिकेट जैसी भावुक श्रृंखला में खेलते हो तो अंत में हमेशा खुद को निराश करने का खतरा रहता है।

वॉर्न ने कहा, दुर्भाग्य से आजकल जिस तरह लोगों का आकलन किया जाता है उसे देखते हुए सर्वश्रेष्ठ तरीका यह था कि ड्रेसिंग रूम के भीतर जश्न मनाया जाए। उन्होंने कहा, वहां जितने मर्जी समय तक रहिए, जितनी मर्जी शराब पीजिए, अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो और अपने टीम के साथियों के साथ इस लम्हे का लुत्फ उठाइए। (भाषा)

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया