शाहिद अफरीदी से कप्तानी छीनी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2011 (18:29 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को शाहिद अफरीदी को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तान पद से हटाकर उनके स्थान पर टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को यह जिम्मेदारी सौंप दी।

PTI
FILE
वेस्टइंडीज में टीम में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद से ही अफरीदी को हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इस आलराउंडर को हालांकि टीम में खिलाड़ी के तौर पर बनाए रखा गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने इस्लामाबाद में गृह मंत्री रहमान मलिक के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में कहा,‘‘ सीनियर बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को आयरलैंड के खिलाफ 28 और 30 मई को होने वाले दो वन डे मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी गई है।’’

बट ने कहा,‘‘ अफरीदी एक खिलाड़ी की हैसियत से टीम के साथ जुडे रहेंगे लेकिन मिस्बाह कप्तान होंगे।’’ पीसीबी ने इससे पहले अफरीदी को नोटिस जारी किया था जिसमें वेस्टइंडीज के लचर दौरे से लौटने के बाद अफरीदी की टीम के मामलों में की गई टिप्पणी के लिए जवाब मांगा गया था।

बट ने संकेत दिया कि वे अफरीदी द्वारा मीडिया में टीम के मामलों में दिए जाने वाले बयानों की आदत से नाराज हैं। अफरीदी के हटाया जाना क्रिकेट जगत में आश्चर्यजनक माना जा रहा है क्योंकि उनकी अगुवाई में टीम विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची थी और फिर वेस्टइंडीज में टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे से लौटने पर अफरीदी ने कहा था कि वे इस बात से नाराज हैं कि कुछ अधिकारी उसके काम काज में हस्तक्षेप करते हैं। ऐसे संकेत है कि अफरीदी की मुख्य कोच वकार युनूस से खिलाड़ियों के चयन को लेकर नहीं बनती।

टीम इस प्रकार है : मिस्बाह उल हक (कप्तान), यूनुस खान, तौफिक उमर मोहम्मद हफीज, असद शफीक, अजहर अली, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद सलमान, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, उमर अकमल, अमर गुल, वहाब रियाज, जुनैद खान, तनवीर अहमद और हमाद आजम। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?