ऐसा कई बार हुआ है कि वॉर्न की गेंद को आउट साइड ऑफ द स्टम्प समझकर बल्लेबाज ने छोड़ दिया और गेंद ने उसके स्टम्प उड़ा दिए।
नीचे एक वीडियो है, जिसमें आप देखेंगे कि वॉर्न की गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए इतनी स्पिन हुई कि गेंद ने अनोखा कोण बनाया। बल्लेबाज कुछ समझ ही नहीं पाया। वॉर्न के तरकश में इस तरह की स्पिन के कई तीर थे। तभी तो उन्हें स्पिन का जादूगर कहा गया है।