सचिन तेंडुलकर आतंकवादियों के निशाने पर

Webdunia
- वेबदुनिया न्यूज

देश में दहशत का माहौल फैलाने वाले आतंकवादियों के निशाने पर एक बार फिर सचिन तेंडुलकर आ गए हैं। केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने नागपुर पुलिस को आगाह किया है कि वह भारत के सितारा बल्लेबाज सचिन की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरते।

ND
नागपुर पुलिस कमिश्नर ने एक बयान जारी करके कहा है कि सचिन तेंडुलकर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर हैं। खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि यह संगठन सचिन का अपहरण करने से लेकर उन्हें जान से भी मार सकता है।

उक्त खबर के बाद सचिन तेंडुलकर के लिए विशेष सुरक्षा मुहैया कराए जाने का फैसला कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सचिन सोमवार की शाम को नागपुर पहुँच रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 6 नवम्बर से बॉर्डर-गावसकर सिरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है।

पुलिस कमिश्नर के अनुसार हम एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाड़ियों के लिए कड़ा सुरक्षा घेरा रखेंगे और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति खिलाड़ियों के समीप तक नहीं पहुँच सकेगा। इसी बीच स्टेडियम और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच दोबारा की जा रही है। यही नहीं, पुलिस ने पार्किंग में भी सीसी टीवी कैमरे लगा दिए हैं, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

नागपुर पुलिस ने यह भी कहा कि हम खिलाड़ियों से आग्रह करेंगे कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी अनजान व्यक्ति से नहीं मिलें। खुफिया एजेंसी की खबर के बाद हम चौकन्ने हो गए हैं और सभी अधिकारियों की बैठक के बाद फैसला लिया है कि वे पूरी टीम की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सनद रहे कि इससे पूर्व भी सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों को विभिन्न आतंकवादी संगठनों से धमकियाँ मिलती रही हैं, लेकिन अब जैश के निशाने पर सचिन तेंडुलकर हैं।

( BADMAN) का आखिरी निशाना नागपुर : देश में दशहदगर्दो ने पिछले महीनों 'बैडमैन' (BADMAN) नामक एक स्लोगन दिया था, जिसमें इस नाम के अक्षरों पर आने वाले देश के बड़े शहरों में बड़ी संख्या में बम धमाके करके कई मासूमों की जान ली थी।

बैडमैन के पहले अक्षर में 'बै' था और आप याद कीजिए कि बम धमाकों के लिए बेंगलुरू ही पहला शहर चुना गया था। इसके बाद अहमदाबाद, दिल्ली, मालेगाँव और फिर असम में बम धमाके हुए।

( BADMAN) का अंतिम निशाना 'एन' के‍ हिसाब से नागपुर भी हो सकता है। यही कारण है कि अचानक नागपुर संवेदनशील बन गया है। खुफिया एजेंसियाँ नागपुर को लेकर भी सतर्क हैं ताकि BADMAN का पूरा मकसद पूरा नहीं हो सके।

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?