सचिन तेंडुलकर को जब बच्चे ने किया हैरान

Webdunia
रविवार, 2 दिसंबर 2012 (23:17 IST)
FILE
कहावत है कि नाम में क्या रखा है, लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के साथ एक ऐसी घटना घटी थी कि इसे निश्चित तौर पर गलत मानने लगे होंगे।

तेंडुलकर ने अपने 23 बरस के करियर के दौरान शोएब अख्तर की तूफानी गेंदों के अलावा शेन वार्न की बलखाती गेंदों का बखूबी सामना किया, लेकिन 2003-04 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान मेजबान टीम के युवा प्रशंसक ने उन्हें सकते में डाल दिया था।

इस दौरे के दौरान तेंडुलकर एक बार शौकत खानम स्मृति कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र गए और उन्होंने एक बच्चे से मिलने का फैसला किया जिसे उनका बड़ा प्रशंसक बताया गया।

तेंडुलकर ने इस बच्चे से पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है। इस पर उस बच्चे की बहन ने कहा कि यह अपने नाम से आपको डरा देगा। तेंडुलकर ने जिज्ञासावश पूछा कि ऐसा क्यों जिस पर उस बच्चे ने कहा कि मैं ओसामा हूं। यह मैदान के बाहर के उन लम्हों में शामिल हैं, जो तेंदुलकर के लिए यादगार हैं।

सचिन ने बंगाली फोटो पत्रकार सुमन चटोपाध्याय की तस्वीरों की किताब के लांच पर यह बात कही। तेंडुलकर ने किताब के बारे में कहा कि इसमें मेरी जीत के कुछ यादगार क्षण हैं। इससे चैरिटी के लिए भी पैसा इकट्ठा होगा।

उन्होंेने कहा कि मेरे पिता मुझसे कहते थे कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है, लेकिन यह चीज हमेशा याद रहती है। आपका स्वभाव और यह कि आप किस तरह के व्यक्ति हो। सभी आपको इसके लिए याद रखते हैं। इस कार्यक्रम से तेंडुलकर की चैरिटी फाउंडेशन के लिए 11 लाख रुपए जुटाए गए, जबकि तीन लाख रुपए युवराजसिंह के फाउंडेशन को दिए गए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?