सीए ने वनडे में किया दो पारियों का प्रयोग

Webdunia
बुधवार, 11 अगस्त 2010 (16:37 IST)
FILE
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया रेडबेक्स और तस्मानियन टाइगर्स के बीच डार्विन के मरारा ओवल में अभ्यास मैच के दौरान पहली बार एकदिवसीय मैच में दो पारियों का प्रयोग किया।

मैच में प्रत्येक टीम को 20-20 ओवर की दो पारियाँ खेलने को मिली। रेडबेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 87 रन बनाए, जिसके जवाब में टाइगर्स ने चार विकेट खोकर 77 रन जुटाए।

टाइगर्स ने इसके बाद रेडबेक्स को 145 रन पर ढेर कर दिया और 8.3 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत दर्ज की।

मैच के दौरान प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी थे। दोनों पारियों के पहले पांच ओवरों में केवल दो खिलाड़ियों को 30 गज की रेखा के बाहर खड़े होने की अनुमति थी। छठे से 20वें ओवर के बीच चार खिलाड़ी जबकि 26वें ओवर से पारी के अंत तक पांच खिलाड़ी 30 गज की रेखा के बाहर खड़े हो सकते थे।

तस्मानिया के कोच टिम कायल ने कहा कि लंबे समय से खेल रहे खिलाड़ियों के बीच संशय था जबकि युवा खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे