हम सिर्फ जीतना चाहते हैं : कीरोन पोलार्ड

Webdunia
शनिवार, 24 मई 2014 (17:30 IST)
FILE
मुंबई। आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी राजस्थान रॉयल्स की हार से रोमांचित मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने शनिवार को कहा कि रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जयपुर फ्रेंचाइजी के खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा।

चौथे स्थान पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स को शुक्रवार को मोहाली में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे 5वें स्थान पर चल रही मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजी पोलार्ड ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बेशक हम सभी खुश और रोमांचित हैं। हम सभी अपने कमरों या फिर जहां पर भी थे, इस मैच को देख रहे थे। हमें पता था कि राजस्थान के हारते ही हमें एक और मौका मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि राजस्थान और बुरी तरह 30 से 40 रन से हारे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब रविवार का मैच अहम होगा। राजस्थान की टीम को शुक्रवार को पंजाब के हाथों 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पोलार्ड ने कहा कि हमें इतने सारे गणितीय सम्मीकरणों के बारे में सोचना है लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता जीतना है। एक बार हम जीत की स्थिति में पहुंच जाएं तो फिर हम किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?