हमने प्रशंसकों को निराश किया-सलमान

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2010 (09:30 IST)
FILE
पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन के लिए अपने प्रशंसकों से निजी तौर पर माफी माँगी है।

सलमान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी देश है और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टीम के तौर पर हमने अपने प्रशंसकों को निराश किया है। मुझे मालूम है कि कड़ी मेहनत के बाद भी टीम को हार दर हार झेलते देखना कैसा लगता है।

उन्होंने कहा कि मैं प्रशंसकों का दर्द समझ सकता हूँ क्योंकि अपने बचपन में मैं भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देखता था और हार पर टूट जाता था।

निजी तौर पर टेस्ट में सलमान का प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने 46.66 की औसत से 280 रन बनाए। उन्होंने अपने या टीम के अन्य साथियों के प्रदर्शन के लिए कोई बहाना नहीं बनाया।

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा करना हमेशा मुश्किल काम रहा है। अतीत में यहाँ टीमें हारी हैं लेकिन हम इस बात का बहाना नहीं बना सकते हैं। सीधी बात यह है कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया और वनडे में भी 4-0 की अपराजेय की बढ़त लेकर ऐसा ही करने के करीब है। इस खराब प्रदर्शन के बाद पाक टीम में बड़े फेरबदल की अटकलें भी लगायी जाने लगी थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे