हरभजन व श्रीसंथ की टेस्ट टीम में वापसी संभव

Webdunia
शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (16:14 IST)
FILE
पिछले डेढ साल से टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है लिहाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए रविवार को टीम चुनना चयनकर्ताओं के लिए आसान काम नहीं होगा।

पिछली तीन श्रृंखलाएं हारने के बाद समिति के लिए चुनौती विजयी टीम संयोजन चुनने की है। ऐसे में हरभजन सिंह, सुरेश रैना और एस. श्रीसंथ जैसे खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी पर विचार किया जा सकता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से उनकी सरजमीं पर हारने वाले भारत ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी कमजोर टीमों पर जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि अपनी सरजमीं पर 1-2 से मिली हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर चिंता पैदा हो गई है।

इनमें वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर शामिल हैं। वैसे प्रभावी विकल्प के अभाव में चयनकर्ता दोनों को बरकरार रख सकते हैं। खासकर चेन्नई में 22 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए।

सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक भी बनाया था वहीं गंभीर का पिछली 16 पारियों में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 93 रहा है, जो 25 महीने पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

दोनों मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रिजर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच में शेष भारत के लिए शतक जमाकर फॉर्म जाहिर कर दिया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]