‘थ्री एम’ से निबटने के लिए तैयार हैं द्रविड़

Webdunia
सोमवार, 28 जून 2010 (23:42 IST)
FILE
चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में नहीं खेलने वाले स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह श्रीलंका के आगामी दौरे में उसके तीनों मुख्य तेज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस और लेसिथ मालिंगा से पार पाने के ल ि ए पूरी तरह तैयार हैं।

द्रविड़ ने इसके साथ ही आशा जताई कि भारतीय टीम इस बार श्रृंखला जीतकर 2008 में मिली हार का बदला चुकता करने में सफल रहेगी।

‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने कहा कि श्रीलंका मजबूत टीम है और घरेलू मैदानों पर उसका रिकॉर्ड बेहद अच्छा है लेकिन भारतीय टीम भी अच्छा खेल रही है। हमारे गेंदबाज मैच में 20 विकेट ले सकते हैं और बल्लेबाज उनका पूरा साथ देंगे।

भारत को पिछले दौरे में मुरलीधरन ही नहीं बल्कि रहस्यमयी स्पिनर मेंडिस से पार पाने में दिक्कत हुई थी। इन दोनों के अलावा इस बार उसके तेज गेंदबाज मालिंगा भी अच्छी फार्म में चल रहे हैं लेकिन द्रविड़ को विश्वास है कि भारत के विश्वस्तरीय बल्लेबाज इन तीनों गेंदबाजों के सामने सफल रहेंगे।

द्रविड़ ने कहा कि भारतीय अब मेंडिस की गेंदबाजी से अवगत हो गई, जिन्होंने पिछली बार श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि मेंडिस अच्छे गेंदबाज हैं और पिछली बार जब हम वहाँ गए थे, तब वह नए थे, इसलिए उन्हें खेलने में दिक्कत आई लेकिन जब श्रीलंकाई टीम भारत आई तो हमने उन्हें अच्छी तरह से खेला। हम श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं।

टीम में वापसी करने वाले द्रविड़ ने कहा कि वह पिछले छह हफ्तों से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह लंबा अंतराल था जिससे मुझे तैयारी का मौका मिला और मैंने परिवार के साथ भी समय बिताया। यह मेरे लिए अच्छा ब्रेक था। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में भारत को 11 टेस्ट मैच खेलने हैं और उन्होंने अपना पूरा ध्यान टेस्ट मैचों पर केंद्रित कर रखा है।

युवराज सिंह की टीम में वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि युवराज चोटिल थे। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि टीम में उनकी वापसी से बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या