बिजली बचाने के 7 तरीके

Webdunia
बुधवार, 26 नवंबर 2014 (11:56 IST)
हर महीने आने वाले भारी भरकम बिजली के बिल से आपको भी छुटकारा मिल सकता है। छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर बिजली बचाई जा सकती है और जेब पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को भी कम किया जा सकता है।

पुराने बल्ब की जगह सीएफएल : बिजली बचाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है सामान्य बल्ब की जगह कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप यानि सीएफएल का इस्तेमाल करना। सीएफएल लैंप 80 फीसदी कम बिजली का इस्तेमाल करता है और 10 से 15 गुना ज्यादा चलता है। पांच महीने में सीएफएल लैंप के दाम वसूल हो जाएंगे।

एक्सटेंशन कॉर्ड : अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पावर एक्सटेंशन कॉर्ड से जोड़ें और रात को इस्तेमाल नहीं होने पर उसे बंद कर दें। यह कंप्यूटर, प्रिंटर, टीवी, डीवीडी प्लेयर पर लागू होता है। पावर एक्सटेंशन कॉर्ड की मदद से आप दस फीसदी बिजली की बचत कर सकते हैं।

वॉटर हीटर का तापमान : अपने वॉटर हीटर के तापमान के स्तर को कम करके 48 डिग्री पर सेट कर दें। इसके अलावा अगर आपका वॉटर हीटर इनसुलेटेड नहीं है, तो उस पर इनसुलेशन की चादर चढ़ाएं।

फ्रीजर भरकर रखें : फ्रीजर अगर भरा हो तो वह अधिक कुशलता से काम करता है। मौसमी फल और सब्जियां खरीदकर फ्रीजर में रखें जिसका इस्तेमाल साल भर तक किया जा सकता है।

सोलर खिड़की फिल्म का इस्तेमाल : पुरानी खिड़की की जगह कम ऊर्जा इस्तेमाल करने वाली खिड़की लगाना महंगा साबित हो सकता है। एक सस्ता विकल्प है सौर फिल्म का। खिड़की पर सौर फिल्म लगाना आसान है। इससे बिजली के बिल में गिरावट आएगी।

वॉशिंग मशीन : अगली बार वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए डाले तो यह देख लें कि वॉशिंग मशीन की क्षमता के हिसाब से कपड़े हों यानि कम कपड़े धोने के बजाय एकमुश्त धुलाई करें।

स्विच बंद करें : बत्ती जलती हुई कभी न छोड़ें। जब कभी कमरे से बाहर जाएं तो पंखे और लाइट का स्विच बंद कर दें।
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत