कोरोना ने बदल दिए डेटिंग के तरीके

DW
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (10:14 IST)
जेनिफर शेरलॉक अकेली ऐसी महिला नहीं हैं जिन्हें इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने डेटिंग रूटीन को बदलने के लिए मजबूर किया गया है। कोरोना वैश्विक महामारी की शुरुआत में जेनिफर शेरलॉक डेटिंग ऐप्स के जरिए कुछ पुरुषों से मिलीं और उनके साथ एक-एक करके शुरुआती डेट पर गईं। वह कहती हैं कि एक-दूसरे को जानने के लिए शुरुआती मुलाकातें थोड़ी ''अजीब'' थीं, क्योंकि उन्हें ऐसे समय में मास्क पहनने के लिए मजबूर किया गया था जब सामाजिक संपर्कों में दूरी थी और सार्वजनिक स्थानों पर मिलने से बचा जाता था।
 
जेनिफर का कहना है कि एक पुरुष के साथ उनकी मुलाकात से भी कुछ परेशानी हुई। उनका कहना है कि जब उन्होंने डेटिंग ऐप पर संपर्क कर एक पुरुष को अपने घर बुलाया तो उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। वह कहती हैं कि बाहर मास्क उतारना सुरक्षित नहीं है और लेकिन घर पर मास्क उतारना क्या सुरक्षित है। तब जेनिफर ने सोचा कि डेटिंग ऐप पर किसी पुरुष से संपर्क करने के पहले वीडियो चैटिंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि जिस व्यक्ति से वह मिल रही हैं, वह सही व्यक्ति हो।
 
पार्टनर का चुनाव कैसे करें?
 
न्यू जर्सी की रहने वालीं 42 साल की जेनिफर पब्लिक रिलेशंस कंसल्टेंट हैं। उनका कहना है कि वैश्विक महामारी के खत्म होने के बाद भी अब वह पुरुषों को चुनने के लिए उसी तरीके का इस्तेमाल करेंगी। जेनिफर अकेली ऐसी महिला नहीं हैं जिन्हें इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने डेटिंग रूटीन को बदलने के लिए मजबूर किया गया है। अमेरिका में इस महामारी के चलते डेटिंग ऐप्स ने भी कई नए फीचर पेश किए हैं।
 
सख्त प्रतिबंधों के बावजूद पिछले 18 महीनों में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ा है, क्योंकि लोगों ने ऑनलाइन संसाधनों का अधिक इस्तेमाल करना शुरू किया जब उन्हें घर पर अकेले रहने के लिए मजबूर किया गया था डेटिंग ऐप टिंडर ने साल 2020 को अपना सबसे व्यस्त साल बताया है। इसी तरह, एक अन्य डेटिंग ऐप हिंज के अनुसार 2019 की तुलना में 2020 में इसका राजस्व तीन गुना हो गया। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसका मुनाफा दोगुना हो जाएगा।
 
वीडियो चैट भी तो है
 
पिछले महीने ही टिंडर ने ऐसी सुविधाएं पेश कीं जो अपने यूजर्स को एक-दूसरे को ऑनलाइन बेहतर तरीके से जानने की अनुमति देती हैं। अब लोग इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो प्रोफाइल साझा कर सकते हैं और यहां तक ​​कि वर्चुअल मिलाप से पहले वीडियो चैट भी कर सकते हैं।
 
समाजशास्त्री और डेटिंग ऐप मॉनिटर करने वाले जेस कॉर्बिनो का कहना है कि पहले डेटिंग ऐप्स के यूजर्स वीडियो के जरिए कॉन्टैक्ट करने से बचते थे, क्योंकि वे इसे जरूरी नहीं समझते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब महामारी के कारण लोग मुलाकात से पहले पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं। कॉर्बिनो के मुताबिक डेटिंग में लोगों की रुचि यह भी बताती है कि वे अब केवल रात बिताने के अलावा गहरे और लंबे संबंध चाहते हैं।
 
एए/वीके (एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

वर्तमान समय में ओशो के विचारों का क्या महत्व है?

प्रकृति प्रदत्त वाणी एवं मनुष्य कृत भाषा!

जीवन की ऊर्जा का मूल प्रवाह है आहार

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

सभी देखें

समाचार

सरकार मौजूदा आरक्षण पर अडिग, कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देकर इसे कमजोर किया : अमित शाह

मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी श्रमिकों की हत्या, इलाके में फिर फैला तनाव

मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प

अगला लेख