ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने भरी संसद में ऐलान किया कि उन्होंने न सिर्फ हाथी को मारा है बल्कि उसे पकाकर भी खाया है।
रॉबर्ट बोरसैक के इस दावे से सनसनी मच गई है। मंगलवार को अपने भाषण में बोरसैक ने कहा, 'हां मैंने ऐसा किया है। लेकिन यह सिर्फ एक बार में नहीं हुआ था।' यह बात ग्रीन पार्टी के एक सांसद के एक सवाल से निकली। ग्रीन पार्टी के जर्मनी बकिंगम ने बोरसैक से पूछा था कि वह मरे हाथियों के साथ तस्वीरों में नजर
आते हैं, क्या कभी उन्होंने इन्हें चखा है। तब बोरसैक ने कहा कि हां, मैंने हाथी खाया है। उन्होंने इसका स्वाद भी बताया। उन्होंने कहा, 'यह हिरण के मांस जैसा ही लगता है। गले और सिर के कुछ हिस्सों को हमने टुकड़ों में काटकर तला और फिर मक्खन के साथ खाया। आहा... बहुत स्वाद था।'
बोरसैक की यह कहानी कोई दस साल पुरानी है, जब वह जिम्बाब्वे में शिकार करने गए थे। उन्होंने भले ही इसे लुत्फ लेकर सुनाया लेकिन यह दावा ग्रीन पार्टी के गले नहीं उतरा। बकिंगम ने कहा, 'सिर्फ आनंद के लिए किसी हाथी को गोली मार देना घिनौना है। वह इस पद के लायक नहीं हैं।' आप भी विडियो देखिए और सुनिए, इन सांसद महोदय के दावे।।।