Festival Posters

भारत ने किया गिलगित बाल्टिस्तान को अलग प्रांत बनाए जाने का विरोध

DW
मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (09:28 IST)
रिपोर्ट चारु कार्तिकेय
 
भारत ने पाकिस्तान में गिलगित बाल्टिस्तान को अलग प्रांत बनाए जाने का विरोध किया है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर देने की जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
  
इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को गिलगित बाल्टिस्तान में पहली बार चुनाव कराने की अनुमति दे दी थी। वहां 15 नवंबर को पहली बार चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार एक नवंबर को इलाके को देश का 5वां राज्य घोषित कर दिया। अभी तक इलाके को अर्द्ध-स्वायत्त (सैमी-ऑटोनोमस) दर्जा मिला हुआ था।
 
भारत ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि गिलगित बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान ने गिलगित बाल्टिस्तान पर गैरकानूनी रूप से कब्जा जमाया हुआ है। विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने यह कदम इलाके पर अपने अवैध कब्जे को छुपाने के लिए उठाया है।
 
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान इस बात को छिपा नहीं सकता कि वो पिछले 70 सालों से वहां के लोगों के मानवाधिकारों के उल्लंघन कर रहा है, उनका शोषण कर रहा है और उनकी अभिव्यक्ति की आजादी का हनन कर रहा है। भारत ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान तुरंत उन सभी इलाकों से अपना नियंत्रण हटा ले जिन पर उसने अवैध कब्जा किया हुआ है।
 
गिलगित बाल्टिस्तान कश्मीर इलाके का एक हिस्सा है जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच पुराना विवाद है। यह भारत के जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के उत्तर-पश्चिम में पड़ता है। पाक अधिकृत कश्मीर, पाकिस्तान का खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत, अफगानिस्तान का वखान गलियारा और चीन का शिंकियांग इलाका इससे सटे हुए हैं।
 
माना जा रहा है कि उसे अलग राज्य का दर्जा देकर पाकिस्तान सरकार ने भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को हटाने के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है। भारत ने यह कदम 5 अगस्त 2019 को उठाया था और पाकिस्तान तब से इसकी आलोचना कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

लाखों भारतीय ट्रंप के H-1B visa बम से सीधे प्रभावित होंगे

बिहार : क्या फिर महिलाओं के भरोसे हैं नीतीश कुमार

भारत को रूस से दूर करने के लिए यूरोपीय संघ की नई रणनीति

इसराइल पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंध का जर्मनी समर्थन करेगा?

भारतीय छात्रों को शेंगेन वीजा मिलने में क्या मुश्किलें हैं

सभी देखें

समाचार

बिहार में योगी मॉडल, एंटी रोमियो स्क्वाड का होगा गठन, यह किस तरह करेगा काम

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

अगला लेख