बड़ी समस्या बने छोटे सिक्के

Webdunia
मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (14:38 IST)
कुछ दिन पहले तक छोटे सिक्कों की देश में भारी किल्लत थी। ब्लेड बनाने के लिए इनकी बांग्लादेश में तस्करी की भी खबरें सुर्खियों में थी। खुदरा के मुद्दे पर अक्सर मारपीट भी होती रही हैं। लेकिन अब तस्वीर उल्टी हो गई है।
 
अब छोटे सिक्कों की भरमार एक बड़ी समस्या बन गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई इलाकों में आम लोग और दुकानदार इन सिक्कों के बढ़ते बोझ से परेशान हैं। बैंक इनको लेने से मना कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रिजर्व बैंक नोटों को बदल कर सिक्के तो दे सकता है लेकिन सिक्कों के बदले नोट नहीं दे सकता। यहां कुछ महीनों पहले तक खुदरा की कमी के चलते झगड़े और मारपीट होते थे और अब इनकी अधिकता से हो रहे हैं। अब तो भिखारी भी एक व दो रुपए के सिक्के लेने से इंकार कर रहे हैं। वैसे तो सिक्कों की अधिकता की समस्या कमोबेश पूरे देश में हैं। लेकिन कोलकाता में यह समस्या सबसे गंभीर हो गई है।
 
कारोबारी हलकान
बाजारों में एक, दो और पांच रुपए के सिक्कों की बढ़ती खनक से कारोबारी हलकान हैं। बाजार में इन सिक्कों की इतनी भरमार हो गई है कि खासकर छोटे और मझौले कारोबारियों को समझ में नहीं आ रहा है वे इनका क्या करें। हालत यह है कि तमाम कारोबारी खरीददारों को नोट की बजाय सिक्कों में ही पैसे लौटा रहे हैं। नोटबंदी से पहले तक बाजारों में सिक्कों की भारी कमी थी।
 
दरअसल, नोटबंदी के बाद पहले तो रिजर्व बैंक ने भारी तादाद में सिक्के जारी किये थे और दूसरी ओर आम लोगों ने भी नोटों की तंगी के चलते घरों में गुल्लकों में रखे पैसों से खरीददारी की थी। कारोबारियों की मुसीबत है कि उनके पास भारी मात्रा में सिक्के जमा हो गये हैं। लेकिन कोई भी बैंक इनको जमा लेने को तैयार नहीं है। कुछ बैंक इनको ले जरूर रहे हैं लेकिन एक बार में वहां एक हजार रुपए के सिक्के ही जमा किये जा सकते हैं। बैंकों की दलील है कि उनके पास सिक्कों को गिनने या भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए वे इनको जमा नहीं ले रहे हैं।
 
कुछ महीनों पहले तक बाजार में खुदरा पैसों की भारी किल्लत थी। खुदरा के लिए जरूरतमंदों को 15 से 20 फीसदी तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता था। यानी सौ रुपए के नोट के बदले 85 रुपए कीमंत के सिक्के मिलते थे। लेकिन अब खुदरा पैसों से निजात पाने के लिए सौ के नोट के बदले लोग 110 से 115 रुपए तक के सिक्के देने के लिए तैयार हैं। महानगर कोलकाता में रिजर्व बैंक के सामने नोटों के बदले सिक्के बदलने का कारोबार करने वाले जीवेश नाग कहते हैं, "पहले हम नोट के बदले सिक्के देकर मुनाफा कमाते थे। अब इसका उल्टा हो रहा है। अब लोग सिक्के देकर बदले में कमीशन पर करेंसी नोट ले रहे हैं।"
 
कोलकाता में सिक्कों की अधिकता पर रिजर्व बैंक ने भी चुप्पी साध रखी है। सबसे समस्या छोटे व मझौले दुकानदारों के लिए है। दुकानदार मनोज प्रसाद की छोटी-सी दुकान में सिक्कों का ढेर लगा है। वह कहते हैं, "रोज जितने सिक्के ग्राहकों को लौटाता हूं उससे दोगुने सिक्के मेरे पास जमा हो जाते हैं।" महानगर के बाजारों को देख कर लगता है कि लोग सिक्कों को अछूत मान कर शीघ्र इनसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं।
 
सिक्कों का कारोबार
लेकिन आखिर कारोबार में सिक्कों की मौजूदगी घटने का नाम क्यों नहीं ले रही है? अर्थशास्त्री दिवाकर मंडल कहते हैं, "बंगाल और गुजरात जैसे सिक्कों के प्रति संवेदनशील बाजारों में सिक्कों की कमी और अधिकता का चक्र लगातार चलता रहता है।" उनका कहना है कि लोग पहले घरों में सिक्के जमा करते हैं। इससे बाजार में इनकी कमी आने पर ऐसे सिक्कों का दोबारा बाजार में ले आया जाता है। पहले बने सिक्कों में गिलट होने की वजह से सिक्कों को गला कर उसमें मिली धातु को बेच कर कई लोग ज्यादा पैसे कमाते थे।
 
इसी तरह ब्लेड बनाने के लिए भारी तादाद में इनको तस्करी के जरिए बांग्लादेश भी भेजा जाता था। लेकिन अब सिक्कों में धातु की मात्रा बेहद कम होने से यह मुनाफे का सौदा नहीं रहा। नतीजतन लोग अब सिक्के जमा नहीं करना चाहते। कोलकाता किसी दौर में सिक्के गलाने के कारोबार का सबसे बड़ा केंद्र था। लेकिन अब यह धंधा ठप हो गया है। इस कारोबार से जुड़े रमेश जायसवाल बताते हैं, "सिक्कों में धातु की मात्रा कम हो जाने की वजह से अब इस धंधे का मजा खत्म हो गया है।"
 
बैंकों की ओर से सिक्के जमा लेने से इंकार करने की वजह से भी लोगों में खुदरा रकम से छुटकारा पाने की होड़ बढ़ी है। सरकार की ओर से एक और दो रुपए के सिक्के बंद होने की अफवाहों से भी लोगों में अफरा-तफरी मची है। अब खासकर ग्रामीण इलाकों में तो लोग एक और दो रुपए के सिक्के लेने से ही इंकार कर रहे हैं। कोलकाता समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सौ रुपए का लेन-देन करेंसी नोटों की बजाय सिक्कों के रूप में ही हो रहा है।
 
अर्थशास्त्री देवेश्वर राय बताते हैं, "फिलहाल बैंक भले सिक्के नहीं ले रहे हैं, धीरे-धीरे इन सिक्कों के बैंकों में जमा होने के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे।" लेकिन ऐसा कब तक होगा, इस सवाल का जवाब न तो उनके पास है और न ही भारतीय रिजर्व बैंक के पास। फिलहाल तो छोटे व मझौले कारोबारी और आम लोग अपनी जेब में सिक्कों के लगातार बढ़ते बोझ से परेशान हैं।
 
रिपोर्ट: प्रभाकर, कोलकाता

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

अगला लेख