मलेरिया की दवा को जल्द बनाने का तरीका

Webdunia
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (11:41 IST)
जर्मन वैज्ञानिकों ने मलेरिया की दवा में इस्तेमाल होने वाले एक प्रमुख घटक को बनाने का तेज, ज्यादा असरदार और पर्यावरण के अनुकूल तरीका खोज निकाला है।
 
जर्मनी में कोलॉयड के माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट के निदेशक पीटर सीबेर्गर का कहना है, "इसमें लाखों लोगों का जीवन बचाने की क्षमता है।" मलेरिया की दवा में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख घटक आर्टेमिसिनिन को बनाने का नया तरीका 27 साल की मेकिडल छात्रा सूजेन ट्रीमर ने खोजी है। उन्होंने मीठे वर्मवुड के पौधे से आर्टेमिसिनिन बनाने की प्राकृतिक प्रक्रिया की नकल और उसे तेजी से करने का तरीका खोज निकाला है।
 
इंस्टीट्यूट के मुताबिक नए तरीके में महज 15 मिनट का वक्त लगता है। हालांकि दूसरे विशेषज्ञ अभी इससे बहुत उत्साहित नहीं हैं। हैम्बर्ग के बर्नहार्ट नॉख इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के युएर्गेन मे ने कहा कि अगर उनके सहयोगियों ने वास्तव में कोई बड़ी कामयाबी हासिल की होती तो वह ज्यादा रोमांचित होते। उन्होंने यह भी कहा, "पिछली बातों को याद करें तो प्राथमिक रूप से क्रांतियां कुछ साल पहले हो चुकी हैं।"
 
मे का कहना है असल क्रांति तो तब होगी जब मलेरिया के खिलाफ एक कृत्रिम पदार्थ की खोज होगी। उनका कहना है, "इस बात का जोखिम है कि आर्टेमिसिनिन से भविष्य में सबका इलाज नहीं होगा।" मे ने यह भी कहा कि दक्षिण पूर्वी एशिया में पहले ही चेतावनियां दी जा रही हैं जहां मलेरिया के परजीवी में इसके लिए प्रतिरोधी क्षमता विकसित होनी शुरू हो गई है।
 
डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने भी मे के विचारों से सहमति जताई है। जर्मनी में डॉक्टर विदाउट बॉर्डर्स के मेडिकेशन कैम्पेन कॉर्डिनेटर मार्को एल्वेस ने कहा, "मलेरिया से लड़ने के नए तरीके जरूर विकसित किए जाने चाहिए।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए भविष्य में ज्यादा ध्यान नई दवाओं पर होना चाहिए ना कि पुरानी दवाओं पर।
 
एनआर/एके (डीपीए)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

अगला लेख