यूरोप में आठ में से एक मौत का कारण प्रदूषण

DW
गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (09:57 IST)
यूरोपियन एनवायरनमेंट एजेंसी, ईईए द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ में 8 में से 1 मौत प्रदूषण के कारण होती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है।
 
यूरोप को यूं तो साफ-सुथरा माना जाता है लेकिन यूरोपीय संघ में हुई एक ताजा स्टडी हैरान करने वाले दावे कर रही है जिसके बाद यहां चल रहे प्रदूषण पर चर्चा तेज हो गई है। यूरोपीय संघ के 27 देशों और ब्रिटेन को मिलाकर 2012 के आंकड़े अगर देखे जाएं तो पता चलता है कि 6,30,000 मौतें किसी न किसी तरह से पर्यावरण से जुड़ी थीं। खासकर बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर प्रदूषण का बड़ा असर देखा गया है और इसे कैंसर तथा हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
ALSO READ: Coronavirus : भारत में स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी, 897394 सक्रिय मामले
इन मौतों का सबसे बड़ा कारण रहा वायु प्रदूषण और दूसरा ध्वनि प्रदूषण। कोपनहेगन स्थित एजेंसी ईईए के अनुसार ईयू में वायु प्रदूषण के कारण सालाना 4 लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है। खराब हवा में सांस लेने के कारण लोगों को दमा जैसी बीमारियां हो रही हैं। इसके अलावा डायबिटीज, फेफड़ों के रोग और कैंसर को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इसी तरह ईईए का कहना है कि लंबे समय तक शोर में वक्त गुजारने के कारण ईयू में सालाना 12,000 लोगों की बेवक्त मौत हो रही है।
 
क्रोनिक बीमारियों के चलते न केवल लोगों का जीवन छोटा हो रहा है बल्कि जीवन की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही लोगों के परिवारों और देशों के मेडिकल सिस्टम पर भी तनाव बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मौतों को रोका जा सकता है और पर्यावरण को बेहतर बनाने के प्रयास कर इन आंकड़ों को कम किया जा सकता है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि प्रदूषण के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसके अनुसार अगर हवा साफ होती तो लोगों की इम्युनिटी बेहतर होती और वे कोरोनावायरस के कारण अपनी जान न गंवाते।
 
लॉकडाउन के दौरान भले ही पर्यावरण को कुछ वक्त के लिए राहत मिली हो लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि आने वाले दशकों में यूरोपीय देश प्रदूषण को कम करने के अपने टारगेट पूरे नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजाई है कि हमें अपनी सेहत और पर्यावरण के जरूरी रिश्ते की अहमियत के बारे में एक बार फिर अवगत कराया है।
 
रिपोर्ट में यूरोप में पीने के पानी की अच्छी क्वॉलिटी की तारीफ तो की गई है लेकिन साथ ही इस पानी में बढ़ती एंटीबायोटिक की मात्रा पर चिंता भी व्यक्त की गई है। इनका इस्तेमाल पानी साफ करने वाले संयंत्रों में किया जाता है। (फ़ाइल चित्र)
 
आईबी/एनआर (एएफपी, डीपीए)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

अगला लेख