एक रेस्तरां जहां खाना खाओ और सेक्स का आनंद पाओ

Webdunia
गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (16:41 IST)
एक पिता-पुत्री ने बीजिंग में यह अद्भुत रेस्तरां खोला है जहां चारों ओर सेक्स ही सेक्स नजर आता है। ये लोग अपने ग्राहकों को खाने में सेक्स का आनंद देने की कोशिश कर रहे हैं।
रेस्तरां में खाने को बैठे और आपके हाथ में कोई ब्रेस्ट के आकार का कप पकड़ा दे तो आप क्या करेंगे? या लिंग के आकार के वाइन ओपनर से सबके सामने वाइन खोल पाएंगे? बीजिंग के इस रेस्तरां में खोल पाएंगे क्योंकि यहां सब कुछ ऐसा ही है।
 
एक पिता-पुत्री ने बीजिंग में यह अद्भुत रेस्तरां खोला है जहां चारों ओर सेक्स ही सेक्स नजर आता है। ये लोग अपने ग्राहकों को खाने में सेक्स का आनंद देने की कोशिश कर रहे हैं।
  
रेस्तरां की मालिक लू लू हैं जिनकी उम्र सिर्फ 27 साल है। वे बताती हैं कि एक साल से कम ही हुआ है लेकिन रेस्तरां अच्छा चल निकला है। नौजवान चीनी खूब आते हैं। वे लोग लॉबस्टर जैसे सीफूड को खूब लुत्फ से खाते हैं और साथ में सेक्स से जुड़ी चीजों का भी आनंद लेते हैं।
 
जब लू ने अपने पिता से कहा कि रेस्तरां की साज-सज्जा की थीम वे सेक्स को बनाना चाहती हैं तो उन्होंने कोई खुशी नहीं जताई थी, लेकिन कुछ समय बाद वे इसमें खुद भी शामिल हो गए और किचन संभाल ली। वहां उन्होंने मेन्यू तैयार किया जहां डिश का नाम भी सेक्स की थीम पर रखा गया। जैसे हॉर्नी या सेंशुअस वर्ल्ड जैसी चीजें डिश के साथ जोड़ी गईं। लू कहती हैं कि खाना और सेक्स इंसान की मूलभूत इच्छाएं हैं। पांच हजार साल से इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। अपनी मूलभूत इच्छाओं को पूरा कीजिए और खुद का आजाद कर लीजिए। 
 
यही हमारे रेस्तरां की सोच है। लू का कहना है कि उनके ग्राहक पढ़े-लिखे शहरियों की नई पीढ़ी है जो सेक्स के जानने-पहचानने की इच्छा रखते हैं। कभी चीन में भी सेक्स पर बात करना वैसी ही शर्मिंदगी की बात थी। अब बात इस स्तर पर होने लगी है लेकिन स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अब भी नहीं है। टीवी और ऑनलाइन पर परोसे जाने वाली सामग्री को अश्लीलता से दूर रखने के लिए सरकार पैनी नजर रखती है और यही वजह है कि लू का रेस्तरां भी अधिकारियों की आंख में खटक सकता है। एक बार पुलिस आ भी चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
 
और ग्राहक कहते हैं कि मजा आता है लेकिन थोड़ा और बढ़ाया जा सकता है। 30 साल के एरिक डेंग कहते हैं कि मुझे लगता है कि वे थोड़ा कुछ और भी डाल सकते हैं। वीके/एमजे (रॉयटर्स)

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

अगला लेख