जर्मन लोग एक साल तक सेक्स नहीं करेंगे बशर्ते...

Webdunia
बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (10:51 IST)
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वो दस लाख यूरो पाने की खातिर क्या क्या करने को तैयार हैं। सर्वे में शामिल 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो इसके लिए एक साल तक सेक्स छोड़ने को तैयार हैं।
सिर्फ 27 लोगों ने कहा कि वो अपना ड्राइविंग लाइसेंस छोड़ देंगे।सर्वे में लगभग सात प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो दस लाख यूरो के लिए अपनी जिंदगी के तीन साल देने को तैयार हैं। इस बीच दो प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर उन्हें इतनी रकम मिल जाए तो वो अपनी पांच इंद्रियों में कोई एक कुर्बान कर देंगे। वहीं एक प्रतिशत लोग दस लाख यूरो के लिए जीवन भर विकलांग होने को तैयार हैं।
 
ये नतीजे 'हम जर्मन और धन' नाम के एक सर्वे से सामने आए हैं और अब इसे एक किताब की शक्ल दी जा रही है। इस सर्वे में अप्रैल से जून तक लगभग दो लाख लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे ने ये भी बताया कि जर्मन लोग अपना पैसा कहां रखते हैं। लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो अपने पैसे शेयर बाजार में नहीं लगाते हैं क्योंकि 'मुझे इस पूरे वित्तीय तंत्र पर ही शक होता है।'
 
वैसे बचत खाता अब भी जर्मन लोगों की पसंद बना हुआ है जहां वो अपना पैसा रखते हैं। ये बात अलग है कि ब्याज दर इतनी कम है कि इसका फायदा ना के बराबर होता है।
 
सर्वे कराने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले क्रिस्टोफ ड्रोएसर कहते हैं, 'हमारे सर्वे से इस बात की पुष्टि होती है कि जर्मन लोग पैसे को लेकर बहुत सजग हैं।'
 
वो पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं। ड्रोएसर कहते हैं, 'नतीजे दिखाते हैं कि हमें दूसरों से इस बारे में सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है कि हम अपने पैसे क्या करें। वित्तीय मामलों के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है और वो मानते हैं कि बैंक हमारे पैसे के साथ हेराफेरी कर सकते हैं।'
 
रिपोर्ट: अशोक कुमार

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय मुस्लिम

भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में क्या हैं अड़चनें?

क्या राजनीतिक दलों पर भी लागू हो सकता है पॉश एक्ट

शिक्षा में AI पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं विशेषज्ञ

राज कपूर ने विदेशों में कैसे बढ़ाई भारत की सॉफ्ट पावर?

महाकुंभ में आपात स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है एनडीआरएफ टीम, मेगा मॉक अभ्यास के द्वारा प्रदर्शन

Prashant Kishor का आमरण अनशन, तेजस्वी यादव का वैनिटी पर तंज, कहा- इसमें तो एक्टर-एक्ट्रैस बैठते हैं

मोहन भागवत के बयान पर भड़के अयोध्या के साधु-संत

अगला लेख