एयरपोर्ट पर ड्रामे के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश छोड़ा

DW
बुधवार, 13 जुलाई 2022 (08:42 IST)
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर चले गए हैं। बुधवार अलसुबह वे अपनी पत्नी और एक सुरक्षाकर्मी के साथ एक विमान में सवार हुए।
 
इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में इस्तीफे का दबाव झेल रहे राजपक्षे ने देश देश छोड़ दिया है। बीते हफ्ते ही उन्होंने इस्तीफा देने का वादा किया था ताकि सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हो सके। ऐसा तब हुआ था, जब हजारों प्रदर्शनकारी उनके सरकारी आवास में घुस गए और उस पर कब्जा कर लिया।
 
माना जाता है कि इस्तीफा देने के बाद हिरासत से बचने के लिए उन्होंने देश छोड़ने का विकल्प चुना है और वे इस्तीफा देने से पहले ही देश छोड़ गए, क्योंकि बतौर राष्ट्रपति वे जहां भी जाएंगे, वहां उन्हें राजनयिक सुरक्षा हासिल होगी।
 
इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने लिखा कि बुधवार सुबह राजपक्षे, उनकी पत्नी और एक सुरक्षाकर्मी उन 4 सवारियों में से एक थे, जो सैन्य विमान एंटोनोव-32 में सवार हुए। अधिकारियों के मुताबिक कोलंबो के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा यह विमान पड़ोसी मालदीव की ओर रवाना हुआ। एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि उनके पोसपोर्ट पर मुहर लगाई गई और वे विशेष एयरफोर्स विमान पर सवार हुए।
 
एयरपोर्ट पर हुई तनातनी
 
अधिकारियों के मुताबिक कभी 'टर्मिनेटर' के नाम से जाने जाने वाले 73 वर्षीय राजपक्षे को 24 घंटे तक इमिग्रेशन पर रोककर रखा गया। वे एक व्यावसायिक विमान से दुबई जाना चाहते थे लेकिन भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने वीआईपी सेवाएं देने से इंकार कर दिया और जोर दिया कि सभी यात्री आम जनता के लिए बनाए गए काउंटर से होते हुए जाएं।
 
एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ आए कर्मचारी आम जनता के लिए बनाए गए रास्ते से जाना नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें लोगों की सख्त प्रतिक्रिया का डर था। इस कारण सोमवार को यूएई जाने वालीं 4 उड़ानें राष्ट्रपति के बिना ही चली गईं। सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक सैन्य विमान के भारत में उतरने की इजाजत भी उसी वक्त नहीं मिल पाई और एक बार तो मंगलवार को वे समुद्र के रास्ते निकलने के लिए थलसेना अड्डे पर भी गए।
 
हवाई अड्डे पर अधिकारियों के बीच तनातनी के चलते राजपक्षे के छोटे भाई बासिल की दुबई की उड़ान भी छूट गई। अप्रैल में वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले बासिल मंगलवार को दुबई के लिए निकल रहे थे। अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखने वाले बासिल ने बिजनेस श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए उपलब्ध विशेष सेवाएं खरीदने की भी कोशिश की लेकिन हवाई अड्डे और इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
 
एक राजनयिक सूत्र के मुताबिक बासिल का पासपोर्ट राष्ट्रपति आवास में ही छूट गया था और उन्हें नया अमेरिकी पासपोर्ट बनवाना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों से भरा एक बक्सा भी उस वक्त राष्ट्रपति आवास में छूट गया, जब प्रदर्शनकारियों के गुस्से से बचने के लिए राजपक्षे आनन-फानन में वहां से निकले थे। इसके अलावा 178.5 करोड़ रुपए यानी करीब 40 लाख भारतीय रुपए भी बरामद किए गए।
 
नया राष्ट्रपति कब मिलेगा?
 
राष्ट्रपति कहां हैं, इस बारे में उनके कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। विपक्ष और प्रदर्शनकारी आरोप लगाते हैं कि राजपक्षे के कुप्रबंधन के कारण ही देश की यह हालत हुई है कि आज श्रीलंका के पास दवाएं और तेल जैसी मूलभूत चीजें खरीदने के लिए भी धन नहीं बचा है।
 
अगर राजपक्षे इस्तीफा देते हैं तो प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे अपने आप कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाएंगे। नवंबर 2024 में अगले राष्ट्रपति चुनाव होने हैं लेकिन मौजूदा संसद तब तक के लिए नया राष्ट्रपति चुन सकती है। हालांकि विक्रमसिंघे कह चुके हैं कि अगर एकता-सरकार बनाने पर सहमति बनती है तो वे पद छोड़ने को तैयार हैं।
 
वीके/एए (एएफपी, रॉयटर्स)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

अगला लेख