भुक्खड़ बना देती है शराब: स्टडी

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (11:27 IST)
लंदन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टिट्यूट के शोधकर्ताओं की एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब भूख बढ़ाने वाली मस्तिष्क की कोशिकाओं को सक्रिय कर देती है।
 
क्या आपने महसूस किया है कि शराब पीने के बाद फ्रेंच फ्राइज या पिज्जा जैसे ज्यादा कैलरी वाले खाने के लिए तड़प ज्यादा होती है? एक शोध के मुताबिक शराब मस्तिष्क को यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि आप भूखे हैं। शराब पीने के बाद चर्बी बढ़ाने वाला खाना धरती पर जन्नत सा नजर आता है।
 
चूहों पर किये गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि शराब सेवन के बाद मस्तिष्क में एक खास तरह की कोशिकाएं सक्रिय हो जाती हैं। ये वही कोशिकाएं हैं जो उस वक्त भी सक्रिय रहती हैं जब आपको भूख का अहसास होता है और आप खाने पर टूट पड़ते हैं।
सारा केन्स और उनकी टीम ने नेचर कम्यूनिकेशन नाम की पत्रिका में  अपने एक लेख में कहा है कि हमारे डेटा के मुताबिक शराब शरीर में भूख के मूल तत्व को बनाए रखती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि तीन दिनों तक चूहों को ईथेनॉल-पानी का घोल दिया गया। इसमें प्रतिदिन शराब की मात्रा उतनी ही थी जितनी कि एक आदमी में करीब डेढ़ बोतल शराब पीने के बाद होती होगी।
 
शराबी चूहे साबित हुए भुक्खड़
शोधकर्ताओं ने पाया कि चूहों को ज्यादा भूख लगी। उन्होंने उन दिनों 10 से 25 फीसदी अधिक खाना खाया जब उन्हें ईथेनॉल दिया गया। केन्स और उनके साथियों ने चूहों के मस्तिष्क को शराब के साथ भी परखा और देखा कि दिमाग में पाई जाने वाली पेप्टाइड कोशिकाएं ज्यादा सक्रिय हैं। लेकिन जब इन कोशिकाओं को एक रसायन की मदद से बंद कर दिया गया तो इन चूहों ने पहले की तरह व्यवहार नहीं किया और शराब ने इन्हें अधिक खाने के लिए नहीं उकसाया। शोधकर्ताओं के मुताबिक चूहों के मस्तिष्क में होने वाली ये प्रक्रिया मानव मस्तिष्क में भी ठीक वैसे ही काम करती होगी।
 
हैम्बर्ग यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ इन्टर्डिसप्लेनरी अडिक्शन रिसर्च (जेडआईएस) के प्रमुख जेंस रिमर के मुताबिक शोधकर्ता काफी लंबे समय से इस बात को मानते आए हैं कि शराब, व्यक्ति के खान-पान को प्रभावित करती है। कुछ शोध बताते हैं शराब की अधिक मात्रा लोगों के आत्मनियंत्रण को प्रभावित करती है और लोग खाने से जुड़ी आदतों को भूल जाते हैं। राइमर के मुताबिक इस स्टडी ने मस्तिष्क के न्यूरोनॉल क्षेत्र की पहचान की है जो व्यवहार को नियंत्रण करती है। इसलिए बेहतर होगा कि अब अच्छे से खाना खा लेने के बाद ही शराब का सेवन किया जाए।
 
- ब्रिगिटे ओस्टेराथ/एए
 
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

अगला लेख