खूबसरती के शिकार नहीं

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2013 (16:08 IST)
FILE
यूरोप में अब ऐसे कोई भी कॉस्मेटिक उत्पाद नहीं बेचे जा सकेंगे जिनका परीक्षण पहले जानवरों पर किया गया हो। सोमवार से यूरोपीय संघ की यह रोक लागू हो गई है।

27 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ में स्वास्थ्य और उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिकारी टोनियो बोर्ग कहते हैं, 'यूरोप के लिए यह बहुत अच्छा मौका है कि वह कॉस्मेटिक्स की दुनिया में नए कदम उठाने का उदाहरण दें, ऐसा उदाहरण जिसमें उपभोक्ता सुरक्षा पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए।'

जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठनों ने इस कदम का तुरंत स्वागत किया। लेकिन ईयू की 71 अरब यूरो के उद्यम का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कॉस्मेटिक्स यूरोप का कहना है कि 'यह प्रतिबंध इनोवेशन पर ब्रेक की तरह काम करेगा।'

परीक्षण से खरगोश, चूहे, गिनी पिग्स तो अब बच जाएंगे, लेकिन ग्राहकों को इसका असर तुरंत देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि बाजार में वही उत्पाद फिलहाल मिलेंगे जो रोक से पहले ही जानवरों पर टेस्ट किए जा चुके हैं। यूरोपीय आयोग ने दावा किया है कि यह फैसला कई यूरोपीय नागरिकों के उस विश्वास से मेल खाता है कि 'कॉस्मेटिक्स उत्पाद बनाना जानवरों पर परीक्षण का अधिकार नहीं है।'

यूरोपीय संघ में बने ब्यूटी उत्पादों का जानवरों पर परीक्षण 2004 में ही रोक दिया गया। लेकिन ऐसे उत्पाद जिसमें इस्तेमाल होने वाले पदार्थों का भी टेस्टिंग जानवरों पर किया गया हो, इस पर प्रतिबंध का फैसला चार साल पहले लिया गया, लेकिन कंपनियों ने इसका काफी विरोध किया।

जानवरों की रक्षा के लिए काम करने वाले ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल संगठन सहित कई संगठनों ने ईयू के इस कानून का स्वागत किया है और जानवरों पर परीक्षण को पूरी तरह रोकने का कदम अहम बताया है। उनके मुताबिक इस फैसले के बाद 'यह दुनिया की इकलौती कॉस्मेटिक इंडस्ट्री होगी जहां जानवरों को पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ता होगा।' संगठन ने यह भी उम्मीद जताई कि दुनिया की सबसे समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं वाले ईयू का यह कदम धीरे धीरे पूरी दुनिया पर असर करेगा।

वहीं यूरोपीय व्यापार संगठन का कहना है कि इस प्रतिबंध के कारण इंडस्ट्री की प्रतियोगी क्षमता पर असर पड़ेगा और यह रोक लगाने में बहुत जल्दी की गई है क्योंकि कई मामलों में जानवरों पर परीक्षण का कोई विकल्प नहीं है, इन्हीं के जरिए इस्तेमाल होने वाले पदार्थों का असर सुनिश्चित किया जा सकता है।

कॉस्मेटिक्स यूरोप के प्रमुख बेर्टी हीरिंक ने कहा, 'इस समय प्रतिबंध लगा कर यूरोपीय संघ उद्योग की रचनात्मक क्षमता में अडंगा डाल रहा है।'

यूरोपीय आयोग के मुताबिक 2010 में यूरोपीय कॉस्मेटिक कंपनियों ने 71 अरब यूरो कमाए थे और इस उद्योग में करीब एक लाख अस्सी हजार लोग काम करते हैं।

आयोग ने जोर दे कर कहा कि वह अपने व्यापार साझेदार अमेरिका और चीन से इस बारे में बात करेगा। 'उन्हें यूरोपीय मॉडल समझाएंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे समर्थन दिलवाने की कोशिश करेंगे। आयोग इसे ईयू के व्यापार एजेंडा और अंतरराष्ट्रीय कोऑपरेशन का अहम हिस्सा बनाएगा।'

हालांकि यूरोपीय संघ के बाहर बने नए कॉस्मेटिक उत्पाद, जिनका जानवरों पर परीक्षण किया गया हो, यूरोप में बिक सकते हैं, लेकिन शर्त ऐसी है कि सिर्फ जानवरों पर टेस्ट के आधार पर वह उत्पाद की सुरक्षा साबित नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें अतिरिक्त परीक्षणों के नतीजे दिखाने होंगे।

कुछ सौंदर्य प्रसाधन ऐसे होते हैं जिनमें फार्मासूटिकल पदार्थ यानी दवा इस्तेमाल की जाती हैं। इनका परीक्षण जानवरों पर किया जाता है। यूरोपीय नियमों के मुताबिक फार्मासूटिकल उत्पाद यूरोप में बेचे जा सकते हैं।

- एएम/एमजी (रॉयटर्स,एपी,एएफपी)

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत