चींटियों पर काबू करने वाली फफूंद

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2011 (13:12 IST)
वैज्ञानिकों ने ब्राजील के वर्षावनों में फफूंद की चार ऐसी किस्मों की तलाश की है जो चींटियों को काबू में कर सकती है। जोम्बी फँगाई नाम का यह फंगस चींटो का व्यवहार बदल देता है और उचित माहौल मिले तो उन्हें मार भी देता है।

FILE
ये फफूंद ब्राजील के मिनास गेराइस राज्य में मिली हैं जिन्हें अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने खोजा है। नए किस्म की ये फफूंद ओफियोकॉर्डिसेप्स यूनीलैटरालिस परिवार की है जो चींटियों पर असर डालती है और उनकी मौत का कारण बनती है। इसके असर से चींटियाँ पत्तों की तरफ जाती हैं और फिर उन्हें काटने की कोशिश करते हैं इसी दौरान उनके जबड़े आपस में जुड़ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

नई खोजी गई फफूंदों की एक खासियत ये भी है कि हर फफूंद अलग तरह की चींटों पर अपना असर दिखाती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इससे यह भी पता चलता है कि ब्राजील प्राणियों की विविधता के लिहाज से कितना समृद्घ है। इन फफूंदों में अलग-अलग तरह की बीजाणु भी हैं जो चींटों पर जितना ज्यादा हो सके, असर डालने की कोशिश करते हैं।

इससे पहले के रिसर्च से पहले पता चला है कि ओफियोकॉर्डिसेप्स यूनीलैटरालिस परिवार के फफूंद क्यों और कैसे चीटों पर आक्रमण करते हैं। फफूंद के बीजाणु चींटों की बाहरी अस्थियों से चिपक जाते हैं इसके बाद, जैसे-जैसे बीजाणु विकसित हो कर चीटों के सिर की तरफ बढ़ने लगते हैं, चीटों का व्यवहार बदलने लगता है। इसके बाद चींटें पेड़ों पर बनी अपनी बांबी से निकल कर जमीन पर आ जाते हैं। यहाँ मौजूद नमी फफूंद के विकास के लिए आदर्श वातावरण बनाती है। फफूंद का विकास होने लगता है और वो ज्यादा चींटो को अपनी चपेट में लेने लगते हैं।

रिपोर्टः एजेंसियाँ/एन रंजन

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच नदी परियोजनाओं पर क्या है विवाद

10 बिन्दुओं में समझिए आपातकाल की पूरी कहानी

अलविदा रणथंभौर की रानी 'एरोहेड', बाघिन जिसके जाने से हुआ जंगल की एक सदी का अंत

मेघालय ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनाई कार्य योजना

ईरान की सैन्य क्षमता से अब दुनिया में दहशत

सभी देखें

समाचार

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज