Festival Posters

रोंगटे खड़े करतीं अपराधियों की बनाई फिल्में

Webdunia
शनिवार, 19 मार्च 2011 (13:30 IST)
FILE
कठघरे में खड़ा 18 साल से कम उम्र का एक कातिल बच्चा, सिर्फ कातिल नहीं होता। वह एक कहानी का किरदार भी होता है। उसके अपराधी बन जाने की कहानी। भारत के शहरों में बिखरी पड़ीं ऐसी कुछ कहानियाँ अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएँगी।

मुंबई के कुछ बाल अपराधियों की कहानियों पर कुछ फिल्में बनाई गई हैं। इनमें से तीन फिल्मों को मुंबई के महबूब स्टूडियों में दिखाया गया तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। बुधवार शाम को जान, शान और ईमान नाम की तीन फिल्में दिखाई गईं।

इन फिल्मों को बच्चों ने ही बनाया है। समाजसेवी संस्था आंगन की मदद से बच्चों ने न सिर्फ फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी, बल्कि उन्हें फिल्माया और तैयार भी किया। इस पूरी योजना में डायरेक्टर किरण राव और अनुराग कश्यप और पटकथा लेखक विजय कृष्ण आचार्य और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे बॉलीवुड के जाने माने लोग भी शामिल हुए।


किरण राव बताती हैं कि उन्होंने जब बच्चों की कहानियों सुनीं तो वह अपने आपको इस योजना का हिस्सा बनने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि उनकी कहानियाँ बेहद महत्वपूर्ण हैं। हममें से ज्यादातर लोग इन कहानियों को नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए इस तरह की योजनाओं का हिस्सा बनना जरूरी है ताकि बच्चों को आपराधिक जगहों से हटाने की कोशिश की जा सके। बच्चों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।'

फिल्मों के जरिए बाल अपराधी रहे बच्चों ने उन हालात के बारे में बताया है जिन्होंने उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल दिया। उसके बाद वे जेलों और बाल सुधार गृहों में रहे जो उनमें से बहुतों के लिए खौफनाक अनुभव साबित हुआ।

मशहूर और सम्मानित फिल्मकार अनुराग कश्यप को किशोर लड़कों की बनाईं ये फिल्म खासी पसंद आईं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छे ढंग से कही गई सच्ची कहानियाँ हैं। उनकी मदद करना, उन्हें समाज का हिस्सा बनाना हमारी जिम्मेदारी है।'

- एजेंसियाँ/वी कुमार

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

लाखों भारतीय ट्रंप के H-1B visa बम से सीधे प्रभावित होंगे

बिहार : क्या फिर महिलाओं के भरोसे हैं नीतीश कुमार

भारत को रूस से दूर करने के लिए यूरोपीय संघ की नई रणनीति

इसराइल पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंध का जर्मनी समर्थन करेगा?

भारतीय छात्रों को शेंगेन वीजा मिलने में क्या मुश्किलें हैं

सभी देखें

समाचार

Bihar Election 2025 : बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज, 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद, EC पहली बार करेगा यह प्रयोग

Bilaspur Train Accident : कैसे हुआ भयावह हादसा, सामने आया चौंकाने कारण

Dev Diwali पर काशी में अद्‍भुत नजारा, 25 लाख दीपों से हुई रोशन, CM योगी ने उतारी मां गंगा की आरती