रोंगटे खड़े करतीं अपराधियों की बनाई फिल्में

Webdunia
शनिवार, 19 मार्च 2011 (13:30 IST)
FILE
कठघरे में खड़ा 18 साल से कम उम्र का एक कातिल बच्चा, सिर्फ कातिल नहीं होता। वह एक कहानी का किरदार भी होता है। उसके अपराधी बन जाने की कहानी। भारत के शहरों में बिखरी पड़ीं ऐसी कुछ कहानियाँ अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएँगी।

मुंबई के कुछ बाल अपराधियों की कहानियों पर कुछ फिल्में बनाई गई हैं। इनमें से तीन फिल्मों को मुंबई के महबूब स्टूडियों में दिखाया गया तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। बुधवार शाम को जान, शान और ईमान नाम की तीन फिल्में दिखाई गईं।

इन फिल्मों को बच्चों ने ही बनाया है। समाजसेवी संस्था आंगन की मदद से बच्चों ने न सिर्फ फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी, बल्कि उन्हें फिल्माया और तैयार भी किया। इस पूरी योजना में डायरेक्टर किरण राव और अनुराग कश्यप और पटकथा लेखक विजय कृष्ण आचार्य और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे बॉलीवुड के जाने माने लोग भी शामिल हुए।


किरण राव बताती हैं कि उन्होंने जब बच्चों की कहानियों सुनीं तो वह अपने आपको इस योजना का हिस्सा बनने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि उनकी कहानियाँ बेहद महत्वपूर्ण हैं। हममें से ज्यादातर लोग इन कहानियों को नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए इस तरह की योजनाओं का हिस्सा बनना जरूरी है ताकि बच्चों को आपराधिक जगहों से हटाने की कोशिश की जा सके। बच्चों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।'

फिल्मों के जरिए बाल अपराधी रहे बच्चों ने उन हालात के बारे में बताया है जिन्होंने उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल दिया। उसके बाद वे जेलों और बाल सुधार गृहों में रहे जो उनमें से बहुतों के लिए खौफनाक अनुभव साबित हुआ।

मशहूर और सम्मानित फिल्मकार अनुराग कश्यप को किशोर लड़कों की बनाईं ये फिल्म खासी पसंद आईं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छे ढंग से कही गई सच्ची कहानियाँ हैं। उनकी मदद करना, उन्हें समाज का हिस्सा बनाना हमारी जिम्मेदारी है।'

- एजेंसियाँ/वी कुमार

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

तमिलनाडु में नीट की वजह से क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं

ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेम्स की लत से जूझ रहे भारतीय

नागपुर हिंसा के पीछे की सोच को समझना होगा

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

सभी देखें

समाचार

अजित पवार बोले, पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे भारत में भावनाएं उमड़ रही

मिट्टी में मिले 2 आतंकियों के घर, पहलगाम हमले में सामने आया था नाम

उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन, एक हजार पर्यटक फंसे