कुंडली से जानें क्यों नहीं मिलता संतान सुख

Webdunia
विवाह के बाद वर-वधू की पहली इच्‍छा संतान की ‍प्राप्ति होती है। वैदिक ज्योतिष में इस पक्ष को लेकर गहरी खोज की गई है।

ज्योतिष के आधार पर यह आसानी से तय किया जा सकता है कि किसे, किस उम्र में संतान का सुख प्राप्त होगा तथा किन योगों के कारण मनुष्य संतान सुख से वंचित रह सकता है।

इसके अलावा पंचम भाव से कब और कितनी संतान होगी, इसका पता चलता है। पंचमेश जब छह, आठ, बारह भाव में बैठा हो तो मनुष्य को संतान सुख में विलंब होता है। यदि वर-वधू में नवपंचम दोष तो संतान सुख देर से ही मिलता है।

FILE


जन्मपत्रिका में लग्न महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यदि लग्न 6, 8, 12 भाव में हो तो कमजोर माना जाता है। यह यदि नीच राशि, शत्रु राशि या फिर अस्त अवस्था में बैठा हो तो ऐसे व्यक्ति को संतान को लेकर चिंता बनी रहती है।

इसके अलावा जब सूर्य व गुरु मजबूत अवस्था में बैठे हों तो पुत्र की प्राप्ति होती है तथा चंद्रमा व शुक्र के मजबूत होने पर कन्या की प्राप्ति होती है।

पंचम भाव का संबंध जब केतु या मंगल से होता है, उस अवस्था में गर्भपात, मृत संतान का पैदा होना या फिर संतान पैदा होते ही तुरंत मृत्यु को प्राप्त होती है।

गोचर ग्रहों में जब भी गुरु लग्न पंचम, नवम व एकादश भाव में हों तो भी संतान सुख का योग बनता है। यदि वर सूर्य या गुरु की महादशा से गुजर रहा हो तो भी दं‍पति को पुत्र की प्राप्ति संभव है।

FILE

पंचमेश लग्न यदि नवम व एकादश भाव से संबंध रखता है तो उस अवस्था में उत्पन्न संतान आज्ञाकारी, धार्मिक प्रवृत्तियों वाली तथा अपने जीवन में उन्नति की तरफ अग्रसर रहने वाली होती है।

इसके विपरीत जब पंचम भाव का क्रूर ग्रहों (मंगल, शनि, राहु व केतु) से संबंध बनता है, तब संतान को लेकर पीड़ा, दुख, तकलीफ उठानी पड़ती है। पंचम भाव में जब गुरु बैठा हो तो ऐसे व्यक्ति की संतान पिता से 100 गुना ज्यादा तरक्की करती है तथा ऐसी संतान को कुल दीपक कहा जाता है।

ज्योतिष में संतान प्राप्ति के कुछ उपाय भी मौजूद हैं। वे इस प्रकार हैं- ऐसे लोग जो संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए संतान गोपाल स्तोत्र का सवा लाख पाठ करना श्रेयस्कर है।

यदि संभव हो तो वे प्रत्येक रविवार को मंदिर में दो फल चढ़ाएं और जन्म, लग्न व पंचमेश से संबंधित रत्न धारण करें। इन उपायों को करने से संतान सुख की प्राप्ति संभव है ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

सिंधु नदी के 10 रोचक तथ्य, पाकिस्तान के सिंध प्रांत को क्या कहते थे पहले?

रामायण से लेकर महाभारत तक के भगवान परशुरामजी के 8 किस्से

बाबा नीम करोली के अनुसार धन कमाने के बाद भी निर्धन रहते हैं ये लोग

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 3 शुभ योग, कर लें 5 उपाय, होगी धन की वर्षा

शनि के बाद बृहस्पति और राहु के राशि परिवर्तन से क्या होगा महायुद्ध?

सभी देखें

नवीनतम

26 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन

26 अप्रैल 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

क्या भारत POK पर करेगा हमला? क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र और वायरल भविष्यवाणी

Pradosh Vrat 2025: शुक्र प्रदोष व्रत आज, जानें मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और कथा