Dharma Sangrah

क्यों सुनील बाबू??

जीवन के रंगमंच से...

शैफाली शर्मा
क्यों सुनील बाबू नया घर?

Devendra SharmaND
कुछ दिनों पहले यह विज्ञापन टीवी पर अकसर देखने में आता था और उसका यह डायलॉग बहुत प्रसिद्ध भी हो गया था। इस विज्ञापन में ऐसा क्या खास था, जो सबका ध्यान आकर्षित कर गया? यदि इस विज्ञापन में इस संवाद की जगह सिर्फ यह होता, क्यों भई नया घर? तब भी क्या यह विज्ञापन इतना प्रसिद्ध होता?

अच्छा तो अब यह बताइए यदि आपको कोई सिर्फ ए....हैल ो या छिच....छि च कर के बुलाए तो आपको कैसा लगेगा? या कोई आपको बहुत ही जरूरी बात बता रहा हो और बीच में यह कह दे अरे...क्या नाम है तुम्हारा? तो आपको गुस्सा आएगा या नहीं?


किसी को नाम से संबोधित करने का मतलब होता है, आप उस व्यक्ति को उसकी पहचान, जिसे आजकल हम आइडेंटिटी कहते हैं, के साथ स्वीकार कर रहे हैं।

  कुछ दिनों पहले यह विज्ञापन टीवी पर अकसर देखने में आता था और उसका यह डायलॉग बहुत प्रसिद्ध भी हो गया था। इस विज्ञापन में ऐसा क्या खास था, जो सबका ध्यान आकर्षित कर गया? यदि इस विज्ञापन में इस संवाद की जगह सिर्फ यह होता, क्यों भई नया घर?      
आपने कभी सोचा है यदि व्यक्ति का नाम ही नहीं होता, तो उसे पहचानना कितना मुश्किल हो जाता। हमारे मन में तो उसकी छवि रहती, लेकिन हमें किसी और को उसके बारे में बताना हो, तो कितनी मुश्किल आती?

लेकिन सिर्फ नाम ले लेना ही काफी नहीं होता, सही जगह सही नाम से पुकारना भी महत्वपूर्ण होता है। मेरा एक दोस्त है, उसका नाम है प्रकाश। ऑफिस में उसे प्रकाश सर कहते हैं, और घर में उसे पकिया। सोचो अब यदि उसे ऑफिस में लोग पकिया और घर में प्रकाश सर कहने लगे, तो उसका तो पूरा रोल ही बदल जाएगा ।

हम कुछ प्रसिद्ध लोगों के नाम से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि यदि वे अपना नाम बदल दें तो उस व्यक्ति को स्वीकार करना मुश्किल हो जाता है। मान लो यदि ऐश्वर्या शादी के बाद अपना नाम बदलकर संगीता रख लेती तब भी क्या आप उसे उतना ही पसंद करते? क्या अमिताभ और शाहरुख के नाम उनके व्यक्तित्व को और वृहद्द नहीं करते?

IFM
उसी तरह टीवी पर कुछ टॉक शो नाम से चलते हैं कॉफी विद कर ण या रेंडेज़ू विद सिमी ग्रेवा ल ’, ‘ऑपेरा विंफ्रे श ो जो सिर्फ उस कार्यक्रम को ही नहीं उसके संचालक को भी एक पहचान देता है।

नाम के पीछे की गई इतनी लंबी-चौड़ी बहस के पीछे सिर्फ एक ही संदेश है कि यदि आपको अपने संवाद को प्रभावशाली बनाना है, तो जिससे आप बात कर रहे हैं उसे उसकी उम्र, ओहदा, आपके साथ उसके संबंध, परिस्थिति के अनुसार सम्बोधित कीजिए। बातचीत के दौरान व्यक्ति का नाम लेने से आप सामने वाले को आपकी बात ध्यान से सुनने के लिए बाध्य करते हैं।

सिर्फ बातचीत के दौरान ही नहीं यदि आप अपनी कोई किताब, कहानी, कविता या किसी लेख को नाम देते हैं, तो उसे ऐसा नाम दीजिए जो लोगों को उसे पढ़ने पर मजबूर करें।

हमारे पड़ोस में एक नया घर बन रहा है, वहाँ जो परिवार रहने आया है, उसमें चार भाई हैं। उन्होंने उस घर को नाम दिया है रामाय ण । मुझे उस नाम ने बहुत प्रभावित किया।

यदि आप भी किसी व्यक्ति या अन्य वस्तु के नाम से बहुत प्रभावित हुए हों, तो हमें बताएँ....
Show comments

Bhai Dooj essay: बहन-भाई के प्रेम का पर्व भाई दूज, पढ़ें सुंदर, भावनात्मक हिन्दी निबंध

Diwali 2025: धनतेरस से लेकर दिवाली तक, जानें हर दिन के लिए 5 खास वास्तु टिप्स

Zoho mail vs Gmail: Zoho Mail के 10 शानदार फीचर जो बढ़ा रहे हैं इसका क्रेज, जानिए Gmail से कैसे है अलग

Mrs Universe 2025: मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज पहन शेरी सिंह ने रचा इतिहास, भारत को पहली बार मिला यह प्रतिष्ठित खिताब

Sanskriti Jain IAS: कौन हैं शाही फेयरवेल पाने वाली IAS अधिकारी, सहकर्मियों ने पालकी में बैठा कर बेटी की तरह किया विदा

जिन्न बनाम एआई! कौन है असली बॉस

घोर नाइंसाफी, शांति के नोबल पुरस्कार के असली हकदार तो ट्रंप ही थे

कई साफ संकेत दे रहे हैं बिहार के चुनाव

भारत ने वायु सेना शक्ति में चीन को पछाड़ा, चौथी महाशक्ति बनने की ओर है अग्रसर

Bhai Dooj essay: बहन-भाई के प्रेम का पर्व भाई दूज, पढ़ें सुंदर, भावनात्मक हिन्दी निबंध