दामिनी मर नहीं सकती...

ऋषि गौतम

Webdunia
FILE
दामिनी जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगी। हमें दामिनी के जिंदा रखना होगा। हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि हम दामिनी को जिंदा रखें। आज,कल और हमेशा उसे जिंदा रखें। उसकी लौ हम सबके दिलों में हमेशा जलती रहनी चाहिए।

केस का फैसला आ जाने के बाद उसके साथ कितना न्याय हुआ यह हम सबको पता है लेकिन उसे जिंदा रखना होगा। आज,कल और हमेशा-हमेशा के लिए।



FILE
उसके साथ जो हुआ,उसकी आत्मा पर जो घाव लगे,इंसान के रूप में कुछ भेड़ियों ने जैसे उसे नोंचा उसके लिए तो बड़ी से बड़ी सजा भी कम ही होगी। उसके लिए इससे बड़ा न्याय और क्या हो सकता है कि उसे हम कभी भुलाएं नहीं और उसकी कुर्बानी को हमेशा याद रखें।

यह प्रण लें कि अब किसी और नारी की आत्मा ऐसे छलनी नहीं होगी। उससे यह वादा करें कि उसे कभी इतिहास नहीं बनने देगें। इतिहास के धूल खाते पन्नों में उसे शामिल नहीं होने देगें। दामिनी आज बनकर हमेशा हमारे साथ जिंदा रहेगी। यही उसके लिये पूरा न्याय और सच्ची श्रद्धांजलि होगी।



FILE
आखिर हम भूल भी कैसे सकते हैं 16 दिसंबर 2012 की उस मनहूस रात को जब देश की राजधानी की सड़कों पर चलती बस में 23 साल की छात्रा के साथ 6 दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे चलती बस से फेंक दिया।

बावजूद इसके उसने हार नहीं मानी और 13 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ती रही और फिर हमसे रूखसत हो गई। हम कैसे भूल सकते हैं राजधानी दिल्ली में हुए उस गैंगरेप को जिसने न सिर्फ पूरे देश को बल्कि मानवता को भी हिलाकर रख दिया था।

हम कैसे भुला सकते हैं कि'दामिनी' ने अपनी कुर्बानी से जाति,धर्म की सियासी घुट्टी पिए और आजाद होने के मुगालते पाले पूरे भारतीय समाज को गहरी नींद से जगा दिया। इस वक्त देश में महिलाओं की अस्मत की रक्षा और सामाजिक सम्मान से जुड़ा विमर्श तेज हो गया है। उसके साथ हुई दरिंदगी की खबर के साथ समूचा भारतीय समाज उठ खड़ा हुआ और विजय चौक को अपने गुस्से की अभिव्यक्ति का मंच बनाया। विजय चौक की आवाज सरकार के कानों में पहुंची तो उसकी भी कुंभकर्णी नींद टूट गई और उसका असर चार्जशीट के रूप में नजर आया है।

क्या ऐसी दामिनी को आप मरने देंगे? नहीं बिल्कुल नहीं... दामिनी मरी नहीं... दामिनी मरा नहीं करतीं क्योंकि आज अगर दामिनी हमारे बीच मर गई तो एक संस्कृति, एक युग खत्म हो जाएगा। हम हर बार इतने जाग्रत नहीं होते अगर होते तो यह घटना नहीं होती हमें दामिनी को जिंदा रखना ही होगा। दामिनी मरी नहीं, दामिनी मर नहीं सकती।

खून की कमी से आंखों पर ऐसा पड़ता है असर, जानें क्या हैं लक्षण

इस नेचुरल टूथपेस्ट के आगे महंगे टूथपेस्ट भी हो जाते हैं फेल

Blackheads से हो गए हैं परेशान तो ट्राई करें बेसन के ये 3 उपाय

इन संकेतों से जानें कि आ गया है तकिया बदलने का समय, क्या होंगे इसके फायदे

इन 5 लोगों को ज़रूर करवाना चाहिए Pedicure, सेहत के लिए है फायदेमंद

कैस्टर ऑयल से दूर करें होंठों का कालापन और पाएं ग्लॉसी लिप्स

बारिश के मौसम में बच्चे के टिफिन में भूलकर भी न रखें ये 4 चीज़ें

स्किन की टैनिंग से हैं परेशान तो खीरे और ग्लिसरीन से दूर करें ये समस्या

गर्मियों से पैरों की स्किन हो गई है टैन, इन 2 नुस्खों से लौट आएगा खोया निखार

दूध पीने से पहले क्यों होता है उबालना ज़रूरी? जानें इसके फायदे

More