व्यंग्य : सेल्फी, सेल्फी और सेल्फी...

आरिफा एविस
एक महाशय सुबह से इसी बात पर नाराज थे कि जिसे देखो, सेल्फी खींचकर डालने पर अड़ा है, पड़ा है, सड़ा है। सेल्फी देख-देखकर कुढ़ा रहे थे।
 
मैंने भी पूछ ही लिया- "क्या हुआ भाई क्यों बड़बड़ा रहे हो बैठे बैठे।
 
'क्या बताएं मैडम, जिसे देखो वही सेल्फी लेकर फेसबुक और व्हाट्सअप पर चिपकाने पर तुला हुआ है। कोई अपने घर के बाहर, तो कोई अपनी कार के आगे, कोई नए कपड़ों के साथ तो बीवी बच्चों के साथ।' 
 
'फिर तो भैया आपने किसान को अपनी नई फसल के साथ सेल्फी लेते भी देखा होगा! और जब वह फसल सूखा और बाढ़ की चपेट में आती होगी, तो उसके साथ भी सेल्फी लेते देखा होगा? मरते  किसानों की अंतिम सेल्फी जरूर देखी होगी आपने। '
 
'नहीं, मैडम किसान लोग सेल्फी नहीं लेते।'
'तो तुमने किसी मजदूर को अपने द्वारा बनाए एक नए मकान के साथ सेल्फी लेते तो जरूर देखा होगा?'
'मैडम आप भी न, वो कैसे सेल्फी लेंगे?'
'तो फिर आपने गोबर पाथती महिला को उपलों के साथ सेल्फी लेते तो जरूर देखा होगा?'
'नहीं मैडम, मैं उनकी बात नहीं कर रहा हूं।'
' तब तो जरूर आपने भीख मांगते बच्चो को सेल्फी लेते तो देखा होगा? उन्हें नहीं, तो मिड डे मील खाते बच्चो को सेल्फी लेते जरूर ही देखा होगा? '
 ' अरे यह भी कोई बात हुई...'
' अच्छा छोड़ो, किसी मजदूरिन को तो अपने बच्चे के साथ सेल्फी लेते तो देखा होगा। '
' मैडम भला वो लोग भी सेल्फी कैसे डाल सकते हैं ?'
' फिर तो तुमने किसी आदिवासी को अपने जंगल बचाते हुए सेल्फी लेते तो जरूर ही देखा होगा? '
'क्या कहती हो आप वो लोग क्यों लेने लगे सेल्फी...'
'तब तो तुमने उन बेरोजगार युवाओं को आत्महत्या करने से पहले तो सेल्फी लेते जरूर देखा होगा?'
'ओहो कितनी बार कहा नहीं, नहीं, नहीं... '
 लेकिन अभी अभी तो तुम्हीं कह रहे थे कि जिसे देखो वो सेल्फी लेने पर तुला हुआ है।'
लेकिन.... वो तो मैं दूसरों लोगों की बात कर रहा था।'
अच्छा तुम डिजीटल इंडि‍या के लोगों की बात कर रहे थे, गरीब भारत के लोग लोगों की नहीं '
पहले नहीं बता सकते थे कि तुम्हारा चिंतन सिर्फ डिजीटल इंडि‍या के लोगों के लिए था! 
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख