गुजरात में 5वीं पास से होगा डॉक्टर का मुकाबला, कांग्रेस के 11 और भाजपा के 14 उम्मीदवार स्नातक नहीं

Webdunia
सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (18:35 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारे गए 52 उम्मीदवारों में से 25 स्नातक भी नहीं हैं। वहीं एक सीट पर सबसे अधिक पढ़े-लिखे उम्मीदवार डॉक्टर का मुकाबला पांचवीं पास से है।

नामांकन पत्रों में दी गई जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र नगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र मुंजपारा के पास डॉक्टर की डिग्री है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल पांचवीं पास हैं। मुंजपारा पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं पटेल तीन बार की सांसद हैं और उन्‍होंने 2017 में लिम्बडी से विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी।

कांग्रेस के 11 और भाजपा के 14 उम्मीदवार स्नातक नहीं हैं। इन 25 में से कांग्रेस के चार और भाजपा के एक उम्मीदवार ने मैट्रिक की परीक्षा भी पास नहीं की है। अहमदाबाद (पश्चिम) से भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद किरीट सोलंकी, वलसाड सीट से केसी पटेल और बारदोली से कांग्रेस प्रत्याशी तुषार चौधरी के पास एमबीबीएस की डिग्री है।

परबत पटेल और भारत सिंह दाभी क्रमश: बनासकांठा और पाटन सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं और दोनों वकील हैं। आनंद सीट से भाजपा के उम्मीदवार मितेश पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी दोनों ही इंजीनियर हैं। भगवा पार्टी के खेड़ा सीट से उम्मीदवार देवू सिंह चौहान और बरदोली से प्रभू वासवा के पास भी इंजीनियरिंग की डिग्री है। भाजपा की पंचमहल सीट से उम्मीदवार रतन सिंह राठौड़ और दाहोद के प्रत्याशी जसवंत सिंह भाभोर के पास बीएड की डिग्री है।

इसके अलावा भाजपा के दो और कांग्रेस के पांच उम्मीदवार वाणिज्य से स्नातक हैं। नामांकन पत्रों के अनुसार, भाजपा के भावनगर से उम्मीदवार भारतीबेन सियाल के पास बीएएमसी (आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक) और इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनहर पटेल ने कृषि में डिप्लोमा किया है। गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों पर एक चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होगा। राज्य में कुल 573 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा दाम जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

कन्नौज में एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

LIVE: संसद में आज भी अडाणी मामले में हंगामे के आसार, कांग्रेस ने दिया कार्य स्थगन का नोटिस

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

अगला लेख