कांग्रेस का 'न्याय' भाजपा के लिए सिरदर्द बना : राजीव शुक्ला

अवनीश कुमार
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (17:46 IST)
कानपुर। देश की 130 करोड़ आबादी के लिए विकास का दम भरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कांग्रेस की न्याय योजना का कोई तोड़ नहीं है। लोकसभा चुनाव में इसकी परेशानी उनके नेताओं की बयानबाजी में साफ दिख रही है।
 
यह बात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला ने बुधवार को कानपुर में वेबदुनिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना से भाजपा बौखला गई है। भाजपा यह बात अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस गरीब, मजलूम, बेरोजगार और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है, जिससे यह लोग परेशान हो गए हैं और अनर्गल बयानबाजी कांग्रेस के खिलाफ कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस उनकी नकल कर रही है, अगर नकल है तो इन्हें इतना परेशान होने की जरूरत भी नहीं है। यह तो जनता बताएगी कि कौन किस विचारधारा पर काम कर रहा है। घोषणा पत्र को सुनते ही बीजेपी नेता परेशान हो चुके हैं। राहुल गांधी द्वारा युवाओं समेत देश के हर निर्धन परिवार को 72 हजार की मदद देने का वादा किया गया है, जो भाजपा के लिए सिरदर्द बन चुका है।
 
शुक्ला का कहना था कि देश के युवा को व्यापार करने के लिए अब लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिह्न हाथ में पांच उंगलियां हैं, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। इसमें हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपए सालाना देने की बात कही गई है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी और जीडीपी का छह फीसदी शिक्षा के लिए खर्च होगा। किसानों के लिए अलग बजट होगा और कर्ज न चुका पाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला नहीं बनेगा। मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा। जीएसटी को आसान बनाया जाएगा। मनरेगा में काम के दिनों को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन कर दिया जाएगा।
 
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी किए हुए अभी 24 घंटे ही हुए हैं कि राजनीतिक माहौल बदलने लगा है। इससे तय है कि अबकी बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बताते चलें कि राजीव शुक्ला कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के नामांकन में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति?

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

अगला लेख