भाजपा 300 के पार, क्या अमित शाह के दावे पर मोहर लगा रहे हैं Exit Poll

Webdunia
सोमवार, 20 मई 2019 (14:12 IST)
उत्तर प्रदेश में बड़े नुकसान के बाद भी भाजपा नीत एनडीए एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सत्तारूढ़ हो सकती है। Exit Poll के नतीजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे की पुष्टि करते प्रतीत हो रहे हैं कि भाजपा को इस चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि करीब 6 एग्जिट पोल्स ने भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें दी हैं। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया ने तो एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं न्यूज 18 और चाणक्य ने क्रमश: 336 और 340 सीटें मिलने की बात कही है। गठबंधन को सबसे कम 242 न्यूज एक्स-नेता के पोल ने दी है। यदि सभी पोल का एवरेज निकाला जाए तो यह आंकड़ा 300 के आसपास हो सकता है। 
 
एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा को यूपी में भाजपा को बड़े नुकसान की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल और ओडिशा में उसे फायदा होता भी दिख रहा है। पूर्वोत्तर में भी एनडीए के खाते में सम्मानजनक सीटें मिलने की बातें कही जा रही हैं। 
 
देखें सभी एग्जिट पोल के नतीजे
 
हालांकि‍ एग्जिट पोल के नतीजे अंतिम परिणाम नहीं हैं, यह सिर्फ अनुमान हैं। लेकिन, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मोदी ने जिस विश्वास के साथ कहा था कि लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार कई सालों बाद देखने को मिलेगी। नई सरकार एक के बाद एक निर्णय लेते हुए आगे बढ़ेगी, उनके भाव ऐसे थे कि मानो वे नई सरकार के गठन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। 
 
ज्योतिषियों की भविष्यवाणियों में भी भाजपा को 300 सीटें एवं एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें देने के दावे किए गए थे। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि केन्द्र एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आ रही है, क्योंकि एग्जिट पोल के अनुमान कई बार गलत भी साबित हो जाते हैं। लेकिन, एक बात जरूर है कि एग्जिट पोल के नतीजों ने भगवा खेमे में उत्साह का संचार किया है, वहीं विपक्षी खेमे में मायूसी का माहौल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख