Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कही यह बड़ी बात

हमें फॉलो करें घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कही यह बड़ी बात
नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (15:20 IST)
नई दिल्ली। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर भारत को तोड़ने का पाकिस्तान का एजेंडा पूरा करने  का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के बाद आप किसी भी गैर भाजपा दल की सरकार के गठन में मदद करेगी। केजरीवाल ने गुरुवार को आप का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह चुनाव देश को तोड़ने से बचाने के लिए हो रही कोशिशों का चुनाव है।
 
आप संयोजक ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक पुराने बयान का हवाला देकर कहा कि शाह पहले ही बोल चुके हैं कि आजादी के बाद अन्य देशों से आए हिन्दू, सिख और बौद्धों को छोड़कर अन्य सभी समुदायों के लोगों को देश से बाहर कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि मुस्लिम, जैन पारसी और अन्य समुदाय के लोगों को देश से निकाल दिया जाएगा। इसलिए हम कहते है कि ये चुनाव प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बचाने के लिए है।
 
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा देश को तोड़ने का एजेंडा चला रही है और यही एजेंडा पाकिस्तान का है। केजरीवाल ने कहा कि आप के घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का मुख्य लक्ष्य है। 
 
केजरीवाल ने आप-कांग्रेस गठबंधन नहीं हो पाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस ट्विटर पर गठबंधन करने की कोशिश कर रही थी। कांग्रेस सभी राज्यों में विपक्ष के गठबंधन को कमजोर कर रही है। दिल्ली में गठबंधन के लिए आप ने हरसंभव कोशिश की लेकिन कांग्रेस के बार-बार अपनी शर्तें बदलने से साबित हो गया कि कांग्रेस की मंशा गठबंधन करने की ही नहीं थी।
 
उन्होंने कहा कि अगर फिर से मोदी और शाह की जोड़ी सत्ता में आती है तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही शख्स जिम्मेदार है और वे हैं राहुल गांधी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जबलपुर में तनखा को हिसाब बराबर करने की आस, राकेश सिंह के सामने चुनौतियों की भरमार