Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कन्हैया का गिरिराज पर कटाक्ष, मंत्रीजी ने कह दिया 'बेगूसराय को वणक्कम'

हमें फॉलो करें कन्हैया का गिरिराज पर कटाक्ष, मंत्रीजी ने कह दिया 'बेगूसराय को वणक्कम'
, मंगलवार, 26 मार्च 2019 (16:14 IST)
पटना। बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा, ‘मन्त्रीजी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (नमस्कार)।’
 
 
कन्हैया ने मंगलवार को ट्वीट कर गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा, 'बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए। मन्त्रीजी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम।’
 
इससे पूर्व कन्हैया ने गिरिराज पर यह कहते हुए चुटकी ली थी 'बैट्समैन फ़ील्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की खुशी में मिठाइयां खिला रही है। ऐसा सिर्फ भाजपा में हो सकता है। नो लॉजिक, ऑनली मैजिक। लेकिन बेगूसराय की जनता जानती है कि कौन उसके लिए हर हाल में मैदान में डटकर खड़ा रहेगा।’
 
गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने पर अनिच्छा जाहिर की है। इस पर उनकी तुलना कन्हैया ने होमवर्क पूरा न करने की स्थिति में स्कूल जाने से मना करने वाले बच्चे से की है।
 
कन्हैया ने बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार बनाए जाने पर ट्वीट कर कहा था 'आमजन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के फिलाफ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह लड़ाई ‘सच और झूठ’ तथा ‘हक और लूट’ के बीच है। यह लड़ाई 'कट्टर सोच और युवा जोश' के बीच है।’
 
नवादा से निवर्तमान सांसद गिरिराज सिंह को जब भाजपा ने नवादा के बजाए बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला किया तो अपनी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाते और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गिरिराज ने कथित तौर पर कहा, ‘मेरी सीट बदली गई तो मुझसे एक बार पूछ तो लेना चाहिए था।’
 
भाजपा नेता गिरिराज पहले दबी जुबान में बेगूसराय से चुनाव लड़ने को लेकर आनाकानी कर रहे थे। फिर बेगूसराय से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद अपनी पार्टी की राज्य इकाई नेतृत्व पर प्रश्न उठाते हुए उन्होंने कहा था, ‘बिना मुझे विश्वास में लिए, प्रदेश अध्यक्ष ने जो यह निर्णय लिया, यही मुझे सबसे अधिक दुख और तकलीफ दे रहा है।’
 
गिरिराज ने एक समाचार एजेंसी से कहा था कि उन्होंने 1996 से बेगूसराय से चुनाव लड़ने की इच्छा के साथ वहां राजनीतिक अपनी सक्रियता बढ़ायी थी। ‘2014 में वहां से मेरी चुनाव लड़ने की बड़ी इच्छा थी पर नवादा से पार्टी सांसद रहे भोला सिंह के बेगूसराय से चुनाव लड़ने की इच्छा जताए जाने पर उनके स्थान पर मैंने नवादा से चुनाव लड़ा था।’
 
राजग में शामिल लोजपा को नवादा सीट दिए जाने के बारे में गिरिराज ने कहा, ‘चिराग जी (लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष) ने यहां तक कह डाला है कि मैंने नवादा सीट स्वयं नहीं ली बल्कि मेरी झोली में राजग ने डाल दिया है इससे मुझे और भी पीड़ा हुई।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेठी में राहुल गांधी की मुश्किल और बढ़ी, हारून राशिद लड़ेंगे कांग्रेस के खिलाफ चुनाव