भाजपा और कांग्रेस में इन 100 सीटों पर होगा महामुकाबला, जो जीता वही सिकंदर

Webdunia
रविवार, 17 मार्च 2019 (13:13 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के समर में 100 सीटें भाजपा और कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेंगी, जहां हार-जीत का अंतर 10 प्रतिशत के आसपास रहा है। चुनाव में कांग्रेस की नजर देश की करीब 56 सीटों पर होगी, जहां वह 80 हजार या उससे कम वोटों से हारी थी। इनमें से 24 सीटों पर बहुत कड़ा मुकाबला था।
 
लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी 224 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी जबकि उसे 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा 282 सीटों पर जीती थी और 146 सीटों पर उसे हार मिली थी। जिन सीटों पर भाजपा हारी थी उनमें से 82 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट विजयी उम्मीदवार से 20 प्रतिशत कम थे और 33 सीटों पर भाजपा की हार का प्रतिशत 10 या उससे कम था। 
 
लोकसभा चुनाव का प्रचार कार्य तेज होने के साथ कांग्रेस का जोर उधमपुर, खडूर साहब, सहारणपुर, करौली, ढोलपुर, लोहरदग्गा, रांची, महासमुंद, आणंद, सांबरकांठा, धार, नंदुरबार, दादरा नगर हवेली, दावणगेरे, बेलगांव, कुशीनगर, रायगंज, मांड्या, कोप्पल, बेलगाम, सासाराम, लक्षद्वीप, त्रिशूर, बीजापुर, कासरगोड सीट पर बढ़ गया  है। इन सीटों पर पिछले चुनाव में कांटे का मुकाबला था।
 
देशभर में कुल 23 सीटों पर हार-जीत का फैसला मात्र 1 प्रतिशत से कम मतों से हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा 4 सीटें कर्नाटक में, 3 केरल में और 2-2 सीटें आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जबकि 1-1 सीट जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में हैं। इन 23 सीटों पर जीत-हार  का अंतर 36 से लेकर 11,178 रहा है।
 
इन सीटों में से 6-6 सीटें भाजपा और कांग्रेस ने जीतीं, जबकि 3 सीट माकपा, 2 सीट बीजू जनता दल और 1-1 सीट राजद, लोजपा, जेडीएस, शिवसेना, तेदेपा एवं टीआरएस को मिली थीं। 1 प्रतिशत से कम अंतर वाली इन 23 सीटों में से 17 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 70 से अधिक था इसलिए इन सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की  गुंजाइश ज्यादा नहीं है।
 
पिछले लोकसभा चुनाव में 1 प्रतिशत मतों के अंतर से जीतने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा  मोइली, शिवसेना के अनंत गीते और माकपा के मोहम्मद सलीम के नाम शामिल हैं। 2014 में हार-जीत का सबसे कम अंतर जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट पर था, जहां भाजपा मात्र 36 मतों के अंतर से जीती थी।
 
छत्तीसगढ़ की महासमुंद सीट पर भाजपा की जीत का अंतर महज 1,217 वोटों का था, जहां भाजपा के चंदूलाल साहू ने अजीत जोगी को हराया था। कर्नाटक की रायचुर सीट पर कांग्रेस के बीवी विनायक ने भाजपा के ए. शिवनगौड़ा नायक को 1,499 मतों से हराया था। लक्षद्वीप सीट पर राकांपा के मोहम्मद फैजल ने हमदुल्ला सईद को 1,535 मतों और महाराष्ट्र की हिंगोली सीट पर कांग्रेस के राजीव शंकरराव सातव ने शिवसेना के वानखेड़े सुभाष बापूराव को 1,632 मतों से हराया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख