BJP सोमवार को जारी कर सकती है अपना संकल्प-पत्र, ये महत्वपूर्ण मुद्दे हो सकते हैं शामिल

Webdunia
रविवार, 7 अप्रैल 2019 (18:08 IST)
नई दिल्ली। भाजपा लोकसभा चुनाव 2019  के लिए अपने संकल्प-पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर देगी। किसानों के कल्याण के संदर्भ में भाजपा को लोगों से बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हुए हैं जिनमें किसानों के लिए ‘मासिक पेंशन योजना’शुरू करने का सुझाव भी शामिल है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
 
भाजपा का संकल्प-पत्र सोमवार को जारी किया जाना प्रस्तावित है। पार्टी इसके साथ पिछले 5 वर्षों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी पेश कर सकती है।
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें किसानों पर जोर रहेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय का प्रमुखता से उल्लेख होगा और जोर दिया जाएगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर देश किसी तरह की नरमी नहीं रखेगा। किसान और नौजवानों के हितों से जुड़े विषयों का उल्लेख होगा। रोजगार एवं स्वरोजगार के व्यापक अवसर का खाका भी पेश किया जाएगा।
 
कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा-पत्र में गरीबों को आर्थिक मदद प्रदान करने संबंधी ‘न्याय योजना’के वादे के मद्देनजर भाजपा अपने संकल्प-पत्र को ज्यादा धारदार और लुभावना बनाकर पेश करना चाहती है। इसमें सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।
 
सूत्रों ने बताया कि संकल्प-पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को व्यापक बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हो सकती है। 
 
किसान कल्याण के संबंध में भाजपा को लोगों से बड़े पैमाने पर सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसमें किसानों के लिए ‘मासिक पेंशन योजना’शुरू करने का सुझाव प्रमुख है। पार्टी को किसानों के लिए ‘कृषक भविष्य निधि’योजना का सुझाव भी प्राप्त हुआ है। भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प-पत्र में किसानों के मन की बात को भारत के मन की बात में प्रमुख स्थान देना चाहती है। 
 
सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने संकल्प-पत्र में युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास ध्यान होगा। पार्टी को लोगों से इस संबंध में काफी सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिसमें मंत्रि परिषद में महिलाओं के लिए कम से कम 15 प्रतिशत आरक्षण, संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा संबंधी आयोगों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का सुझाव शामिल है। 
 
महिला कारोबारियों को कर रियायत और शहीद जवानों की विधवाओं को सरकारी नौकरी देने का सुझाव भी प्राप्त हुआ है।
 
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और स्वरोजगार को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जा सकती है। तीन तलाक, राम मंदिर, एक देश एक चुनाव के विषयों पर भी लोगों के काफी संख्या में सुझाव आए हैं।
 
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति बनाई थी। इसके तहत देशभर में करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किए गए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख