Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, छह माह में देंगे 22 लाख सरकारी नौकरियां

हमें फॉलो करें कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, छह माह में देंगे 22 लाख सरकारी नौकरियां
नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (12:30 IST)
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।  कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'जन आवाज' नाम दिया है। घोषणापत्र से जुड़ी हर जानकारी...

-घोषणापत्र जारी करने के बाद जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या हम भावी प्रधानमंत्री से बात कर रहे तो राहुल ने कहा कि यह मैं नहीं कह सकता, यह जनता तय करेगी। 
-प्रधानमंत्री के सवालों का जनता जवाब देगी। आज अर्थव्यवस्था फंसी हुई है। 
-जब नरेन्द्र मोदी अनिल अंबानी की जेब में पैसा डाल सकते हैं तो कांग्रेस भी 20 प्रतिशत गरीब लोगों को पैसा दे सकती है। 
-देश की सच्चाई है कि देश में बेरोजगारी है, किसान परेशान है। यह सच्चाई है कि चौकीदार चोर निकला, लेकिन भाग नहीं सकता। 
-मोदी ने देश लोगों का पैसा छीनकर अनिल अंबानी को दिया। 
-जीएसटी का सरलीकरण करेंगे। पांच की जगह एक ही टैक्स रखेंगे। 
-किसानों के लिए अलग बजट बनाएंगे। 
-जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा के लिए खर्च करेंगे।
-हम सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने का काम करेंगे। 
-कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला नहीं चलेगा। 
-भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है।
-10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार देंगे। 
-मनरेगा में 150 दिन का रोजगार देंगे। 
-मोदी ने 2 करोड़ रोजगार का झूठा वादा किया था। 
-छह महीने के भीतर कांग्रेस 22 लाख सरकारी नौकरियां देगी। 
-3 साल तक युवाओं को कारोबार करने के लिए किसी भी मंजूरी की जरूरत नहीं। 
-हमारा घोषणा पत्र बंद दरवाजे के पीछे नहीं बना। हम इसके लिए एक साल से तैयारी कर रहे थे। 
-घोषणा पत्र में 5 बड़े आइडिया (5 थीम), जो पार्टी के चुनाव चिह्न (पांच अंगुलियां) को इंगित करते हैं।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र इन दिनों लगातार झूठ बोल रहे हैं। हमने ध्यान रखा है कि घोषणा पत्र में झूठ नहीं हो।  
-घोषणा पत्र की पहली थीम है 'न्याय'। कांग्रेस की पहली गारंटी, गरीबी पर वार, 12 हजार। गरीब लोगों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाएंगे।
-रोजगार और किसान देश में दो बड़े मुद्दे हैं। 

-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस के इतिहास में अहम है। 
-यूपी सरकार के कार्यकाल में देश ने बहुत तरक्की की थी। 
-युवाओं और पिछड़ों पर हमारा ध्यान। घोषणा पत्र में दलित और अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा गया है। 
-घोषणा पत्र हर किसी की उम्मीद को पूरा करेगा। 
-मोदी सरकार में किसान बदहाल हुए हैं। 
 
-चिदंबरम ने कहा कि इस समय देश बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। 
-मोदी सरकार में 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां चली गईं। 
-पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। चिदंबरम घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष हैं।
 
-कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने बताया कि यह घोषणा पत्र किस तरह बनाया गया। 
-इस अवसर पर राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह भी मंच पर मौजूद थे। कांग्रेस मुख्‍यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका गांधी, मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, राजीव शुक्ला, राजस्थान के उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट समेत विभिन्न नेतागण मौजूद थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा का अभेद्य किला है मैनपुरी, दांव पर फिर मुलायम की प्रतिष्ठा