द्रमुक लोकसभा चुनाव में 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Webdunia
बुधवार, 6 मार्च 2019 (00:06 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया और लोकसभा चुनाव में कुल 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की।
 
द्रमुक अध्यक्ष एम. स्टालिन ने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता हो जाने के बाद कहा कि द्रमुक 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसकी मुख्य सहयोगी कांग्रेस पुड्डुचेरी की एक सीट समेत कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और विदुथलाई चिरुथईकल काची दो-दो सीटों तथा मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, आईजेके और केएमडीके एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी।
      
स्टालिन ने बताया कि द्रमुक ने एक राज्यसभा सीट एमडीएमके और दो सीटें माकपा को दी हैं। उन्होंने कहा कि किन निर्वाचन क्षेत्रों से द्रमुक और किन से सहयोगी दलों के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे, इसका फैसला 7 मार्च के बाद किया जाएगा।
 
द्रमुक अध्यक्ष ने बताया कि एमएमके ने भी गठबंधन के लिए द्रमुक से संपर्क किया था लेकिन सीटों की कमी के कारण उनसे द्रमुक नीत फ्रंट को समर्थन देने की अपील की गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

विरासत कर पर CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल

ये 10 किचन हैक्स रसोई में आएंगे बहुत काम

अगला लेख