नंगे पैर व मोदी साड़ी पहनकर अमित शाह की गोपनीय बैठक में पहुंचीं कानपुर की मेयर

अवनीश कुमार
शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (19:38 IST)
कानपुर। राजनीति में नेताओं को क्या-क्या नहीं करना पड़ता है, इसका जीता-जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब कानपुर के 5 सितारा होटल में अमित शाह की गोपनीय बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे नंगे पैर व मोदी पोस्टर बनी साड़ी पहनकर पहुंच गईं तो वे वहां पर मौजूद अन्य नेताओं के आकर्षण का केंद्रबिंदु बन गईं।
 
इसी बीच जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मोदी की साड़ी पहनकर क्यों आई हैं? तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि मेरा मन है कि मैं मोदी साड़ी पहनूं और इतना कहकर बैठक में शामिल होने के लिए वे होटल के अंदर चली गईं, लेकिन होटल के बाहर वे चर्चा का केंद्रबिंदु बनी रहीं। इसी बीच भाजपा के एक नेता ने मजाक-मजाक में कह डाला कि नंगे पैर वे साड़ी पहनकर इसलिए आई हैं कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की नजरों में आ सके, आखिरकार पक्की नेता जो हैं वे।
 
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति जानने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी के बाद शनिवार को शहर आ गए। यहां पर अमित शाह पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक कर कानपुर व बुंदेलखंड की सभी 10 सीटों पर जीत का मंथन कर रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय भी मौजूद हैं।
 
शाह ने बनाया जीत का चक्रव्यूह : कानपुर के एक नामचीन होटल के अंदर पदाधिकारियों के साथ चुनावी जीत के मंथन को लेकर अमित शाह ने एक गोपनीय बैठक की। शाह ने कानपुर की लोकसभा की 10 सीटों को लेकर बारीक से बारीक जानकारियां पदाधिकारियों से ली। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय मौजूद थे।
 
कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में पिछली बार मोदी लहर में भाजपा 9 सीटें जीतने में सफल रही लेकिन अबकी बार सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन है। यह गठबंधन ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों में भाजपा को काफी हद तक टक्कर दे रहा है। इसके बावजूद भाजपा किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती जिसके चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी दौरे के बाद कानपुर आए। बैठक पूरी तरह से गोपनीय रखी गई। बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड के उम्मीदवार भी मौजूद थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

कुत्तों के काटने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, लिया स्वत: संज्ञान

ग़ाज़ा: बढ़ती भुखमरी पर चिंता, इसराइली अभियानों में मौतें जारी

तूफानी रफ्तार से धरती की ओर आ रहा है 20 किलोमीटर लंबा एलियन स्पेसशिप

पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Nisar 30 जुलाई को होगा प्रक्षेपित, NASA और ISRO का है संयुक्त अभियान

अगला लेख