Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी ने कहा- हिम्मत है तो बनारस के मैदान में उतरकर दिखाएं प्रियंका गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी ने कहा- हिम्मत है तो बनारस के मैदान में उतरकर दिखाएं प्रियंका गांधी
, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (19:16 IST)
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वाराणसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव मैदान में उतरकर दिखाएं।
 
मोदी ने यहां पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नामांकन के बाद एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक महीने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वाराणसी से प्रियंका वाड्रा के चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे, लेकिन इस सीट से अभी तक उनका नामांकन भी नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यदि श्रीमती वाड्रा में हिम्मत है तो वह चुनाव मैदान में उतरकर दिखाएं।
 
भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि श्रीमती प्रियंका वाड्रा को अपनी लोकप्रियता का इतना ही गुमान था तो मैदान छोड़कर क्यों भाग गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के आगे श्रीमती वाड्रा को अपनी जमानत जब्त होने का डर था। कांग्रेस की कथित ब्रह्मास्त्र प्रियंका वाड्रा चलने से पहले ही फुस्स क्यों हो गईं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि नामांकन के लिए अभी भी एक दिन शेष रह गया है। यदि प्रियंका में हिम्मत है तो वह वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरें।
 
मोदी ने कहा कि गांधी स्मृति इरानी से डरकर अमेठी छोड़कर केरल के वायनाड क्यों भाग गए? अमेठी के लोग 40 सालों से गांधी परिवार को जिताते रहे हैं, लेकिन इन 40 सालों में वहां जो काम नहीं हुआ उससे तीन गुना ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में वाराणसी में करके दिखा  दिया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के रोडशो में सात लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ ने जता दिया है कि मोदी की इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत होगी।
 
भाजपा नेता ने पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले ही उन्हें सुझाव दिया था कि उम्र के इस पड़ाव पर अपनी फजीहत मत कराइए। पटना साहिब भाजपा का गढ़ है, जहां उनको बूथ एजेंट भी नहीं मिलने वाला है।
 
मोदी ने कहा कि एक वोट से पटनावासियों को तीन फायदा होगा। एक वे रविशंकर प्रसाद जैसा सांसद चुनेंगे, दूसरा उन्हें केन्द्र का मंत्री मिलेगा और तीसरा नरेन्द्र मोदी की केंद्र में दुबारा सरकार बनेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिव्यांश को रजत और 2020 टोक्यो ओलंपिक का कोटा मिला