पाक प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं नरेन्द्र मोदी फिर जीतें चुनाव

Webdunia
बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (12:07 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सत्ता पर काबिज हों। दरअसल, इमरान ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की पार्टी जीत दर्ज करती है तो दोनों देशों के लिए शांति पर बातचीत शुरू करने के बेहतर अवसर होंगे। 
 
इमरान ने कांग्रेस पर अविश्वास जताते हुए कहा कि अगली सरकार अगर कांग्रेस की बनती है तो हो सकता है कि वह कई मुद्दों पर बातचीत करने में डर। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा जीतती है तो कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह के समाधान पर पहुंच सकते हैं।
 
दूसरी ओर, इमरान ने यह भी कहा कि भारत में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं। वे अलगाव महसूस कर रहे हैं। भारत में अभी जो हो रहा है उन्होंने इसके बारे में सोचा नहीं था। 
 
पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले तक भारत मुसलमान काफी खुश थे, लेकिन अभी कट्टर हिंदुत्व उनकी चिंता का कारण बना हुआ है। इमरान ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 35ए हटाने की बात कही है, इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के दशकों पुराने विशेष अधिकारों खत्म हो जाएंगे। यह एक बड़ी चिंता का विषय है। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक चुनावी स्टंट हो सकता है। 
 
केजरीवाल ने मोदी से पूछा सवाल : इस बीच, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए ट्‍वीट किया कि पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्‍वीट कर कहा कि पहले नवाज शरीफ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार। ढोल की पोल खुल गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

अब बगैर हेलमेट इंदौर में नहीं मिलेगा पेट्रोल, अस्‍पताल, मेडिकल केस में रहेगी छूट

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से तीखे सवाल कर कहा, आपका आचरण विश्वसनीय नहीं

अगला लेख