नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में हिस्सा लिया। तीन घंटे तक चली इस बैठक में क्या चर्चा की गई इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि मीडिया रिपोर्टों ने बताया कि इस बात का फैसला हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और प्रचार रणनीति की समीक्षा की गई। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब निर्वाचन आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करने वाला है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी में अभी इस बात पर विचार होना है कि वह किसी और सीट से भी चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं।
केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने शुक्रवार देर रात तक चली बैठक में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव लड़ाने, राज्यसभा सांसदों और विधायकों को लोकसभा मैदान में उतारने को लेकर चर्चा की गई।