Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन चर्चित नारों के भरोसे चुनावी संग्राम को जीतने में जुटी हैं बीजेपी और कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें इन चर्चित नारों के भरोसे चुनावी संग्राम को जीतने में जुटी हैं बीजेपी और कांग्रेस

विकास सिंह

राजनीति में नारे और चुनाव एक-दूसरे के पूरक होते हैं। हर चुनाव में पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए नारे गढ़ती हैं और नारे सियासी पार्टियों की चुनावी नैया को पार भी लगा देते हैं। ऐसे में अब जब सत्ता के लिए संग्राम शुरू हो चुका है, राजनीतिक दलों ने वोटरों को रिझाने के लिए अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है तो पार्टियां नारों के सहारे लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए आतुर दिख रही हैं। चुनाव के दौरान होने वाली रैलियों में पार्टी के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए नारों का जमकर उपयोग कर रहे हैं। वैसे अब तक के चुनावी सफर में नारों के मामले में बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है।
webdunia
बीजेपी के चर्चित नारे 
मैं हूं चौकीदार : बीजेपी के इस सबसे बड़े चुनावी नारे को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने अकाउंट से मोदी ने एक वीडियो जारी करते हुए 'मैं भी चौकीदार' का कैंपेन शुरू किया है। इसमें पीएम ने जो वीडियो जारी किया है उसमें केंद्र सरकार की कई योजनाओं और भष्टाचार से लड़ने के संकल्प का उल्लेख है। इसके साथ ही वीडियो के जरिए मोदी ने 31 मार्च को शाम 6 बजे लोगों से जुड़ने की अपील भी की है।
 
मोदी है तो मुमकिन है : एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे का खूब प्रचार-प्रसार कर रही है। बीजेपी इस नारे के जरिए लोगों को ये बताने की कोशिश कर रही है कि मोदी के पीएम रहते हुए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। पिछले दिनों बीजेपी का ये चुनावी नारा सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड में रहा।
 
एक बार फिर मोदी सरकार : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पूरे प्रचार अभियान की रणनीति इसी नारे पर आधारित है। बीजेपी के हर कार्यक्रम में मंच पर एक बार फिर मोदी सरकार के बैनर और पोस्टर दिखाई देते हैं और नेता हर रैली में भीड़ से ये नारा लगवाते हैं।
 
मोदी अगेन : बीजेपी की तरफ से युवा वोटरों को साधने के लिए सोशल मीडिया पर मोदी अगेन की मुहिम चलाई जा रही है। 
 
साफ नीयत, सही विकास : लोकसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले बीजेपी ने लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धि बताने के लिए साफ नीयत, सही विकास का नारा दिया था।
 
कांग्रेस कैंपेन के चर्चित नारे
चौकीदार चोर है : कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने की रणनीति अपनाई है। इसके लिए कांग्रेस ने 'चौकीदार चोर है' के नारे के साथ कैंपेन शुरू किया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तरफ से आए दिन ये कैंपेन ट्रेंड में होता है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर चुनावी रैली में चौकीदार चोर है का नारा लगवाते हैं।
 
सांची बात प्रियंका के साथ : 2015 में जिस तरह बीजेपी ने मोदी के लिए चाय पर चर्चा का कैंपेन शुरू किया था, कुछ उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपना चुनावी कैंपेन 'सांची बात प्रिंयका के साथ' शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत प्रियंका मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आ रही हैं।
 
कट्टर सोच नहीं युवा जोश : यूथ वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस 'कट्टर सोच नहीं युवा जोश' के नारे के साथ चुनावी मैदान में सक्रिय है। यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस कैंपेन को तेजी से चला रहे हैं। 
 
मेरा वोट कांग्रेस को : कांग्रेस ने यूथ वोटरों को रिझाने के लिए मेरा वोट कांग्रेस को कैंपेन शुरू किया। कांग्रेस इसके जरिए लोगों से सोशल मीडिया पार्टी के पक्ष में वीडियो भी शेयर करने की अपील कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण की अधिसूचना जारी, 91 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव