रॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, कार्यकर्ताओं ने तय कर दी सीट!

Webdunia
सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (11:33 IST)
लोकसभा चुनाव आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। इसका केंद्र बन रहा है उत्तरप्रदेश। प्रियंका के बाद अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में इंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इन दिनों पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर वाड्रा राजनीति में आने के लिए लालायित हो रहे हैं। यूपी के मुरादाबाद में राबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें उन्हें मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।
पोस्टर में लिखा हुआ है कि रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। इस पोस्टर में यूपीए की मुखिया सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो भी लगी हुई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वे राजनीति से जुड़ने को इच्छुक है। वर्षों की सीख और अनुभव यूं बेकार नहीं जाना चाहिए और इसे बेहतर प्रयोग में लाया जाना चाहिए।
 
उन्होंने आगे लिखा कि देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों और महीनों तक काम करते हुए मुझे उन लोगों के लिए खासकर यूपी में और अधिक काम करने का एहसास हुआ, जहां मेरी छोटी-सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है। मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया जो मुझे बहुत विनम्रतापूर्वक मिला। रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा को हाल ही में कांग्रेस ने महासचिव नियुक्त गया था। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी। (Photo courtesy: ANI)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख