Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नमो एप पर भाजपा ने पूछा सवाल, क्या ‘महागठबंधन’ का उनके संसदीय क्षेत्र में पड़ेगा असर

हमें फॉलो करें नमो एप पर भाजपा ने पूछा सवाल, क्या ‘महागठबंधन’ का उनके संसदीय क्षेत्र में पड़ेगा असर
नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (12:37 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में सपा और बसपा के महागठबंधन को लेकर भाजपा में घबराहट दिखाई दे रही है। ‘नमो’ एप पर ‘पीपुल्स पल्स’ सर्वेक्षण में लोगों से पूछा गया है कि भाजपा विरोधी ‘महागठबंधन’ का आपके संसदीय क्षेत्र में कोई असर होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर एक संक्षिप्त वीडियो पोस्ट कर लोगों से इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने की अपील की।
 
सवालों में महागठबंधन के बारे में एक प्रश्न भी शामिल है। इसमें लोगों से पूछा गया है कि क्या ‘महागठबंधन’ का उनके संसदीय क्षेत्र में असर पड़ेगा। आम चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने के प्रयासों के बीच यह सर्वेक्षण किया जा रहा है।
 
वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, नमो एप पर सर्वेक्षण शुरू किया गया है। सर्वेक्षण के माध्यम से मैं सीधे आपका फीडबैक चाहता हूं। आपका फीडबैक मायने रखता है। विभिन्न मुद्दों पर आपके फीडबैक से हमें महत्वपूर्ण निर्णय करने में मदद मिलेगी। क्या आप सभी उस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे। 
 
सर्वेक्षण में लोगों से उनके राज्य, संसदीय क्षेत्र, सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, किसानों की समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, ढांचागत सुविधाएं, रोजगार और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा जा रहा है।
 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए कहा, 'पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर अपना फीडबैक देने का यह बड़ा मौका है। ये मुद्दे आपके क्षेत्र और सीधे आपसे जुड़े हैं।' 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में सर्द सुबह, कोहरे की वजह से 13 ट्रनों के परिचालन में देरी