राहुल गांधी के पास ही रहेगी कांग्रेस की कमान, इस्तीफे पर अड़े रहने की खबरें निराधार : पटेल

Webdunia
मंगलवार, 28 मई 2019 (09:14 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के दोबारा इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें गलत और निराधार बताया है।
 
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच सूत्र बता रहे हैं कार्यप्रणाली की कुछ शर्तों के साथ राहुल कांग्रेस की कमान संभालते रहेंगे।
 
पहले दरअसल ऐसी खबरें आ रही थीं कि राहुल गांधी ने पटेल और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक में उनसे नए पार्टी अध्यक्ष पर विचार करने के लिए कहा था। इसके अलावा यह भी माना जा रहा था कि गांधी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं। 
 
पटेल ने हालांकि कहा कि उन्होंने गांधी के साथ सामान्य बैठक की है तथा उनके इस्तीफा देने पर अड़ने की खबरें निराधार है। पटेल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने राहुल गांधी के साथ प्रशासनिक कार्यों के मद्देनज़र बैठक के लिए समय मांगा था और बैठक केवल इसी विषय को लेकर थी। अन्य सभी बातें निराधार हैं।
 
सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि पटेल ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और लोकसभा चुनावों में करारी हार को लेकर गांधी के आवास पर उनके साथ बैठक की हैं। पटेल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने के ही पक्ष में हैं। गांधी ने हालांकि पार्टी में बदलाव को लेकर जोर दिया है और कहा है कि वे पार्टी के नेताओं को उपयुक्त समय देने के लिए तैयार हैं ताकि वे नए अध्यक्ष के बारे में विचार कर सकें।
 
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने उचित विकल्प तलाशने के लिए भी कहा है जो उनके परिवार से न हो तथा अनुभवी बेहतर नेता हो जो पार्टी को मुश्किल स्थिति में से निकाल सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख