टीवी कलाकार ने अदालत से पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए कांग्रेस की सरकार बनने तक मोहलत मांगी

Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (19:20 IST)
इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय सहायता योजना (न्याय) संबंधी चुनावी घोषणा पर जारी सियासी बहस के बीच एक टीवी कलाकार ने अपनी कमजोर माली हालत का दावा करते हुए यहां परिवार न्यायालय से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वह 'न्याय' के तहत मिलने वाले पैसे से पत्नी और बेटी को गुजारा भत्ता दे सकेगा, इसलिए तब तक गुजारा भत्ता देने पर रोक लगाई जाए।
 
टीवी कलाकार आनंद शर्मा (38) ने यहां परिवार न्यायालय के सामने शुक्रवार को इस आशय की याचिका दायर की। शर्मा की पत्नी और उसकी 12 वर्षीय बेटी पिछले कुछ समय उससे अलग रह रही है। पति-पत्नी के बीच विवाद का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है।
 
शर्मा के वकील मोहन पाटीदार ने शनिवार को बताया कि परिवार न्यायालय ने उनके मुवक्किल की इस याचिका पर सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख तय की है। अदालत ने शर्मा को 12 मार्च को आदेश दिया था कि वे अपनी पत्नी और बेटी को 4,500 रुपए प्रतिमाह की अंतरिम भरण-पोषण राशि अदा करें।
 
खुद को संघर्षशील टीवी कलाकार बताने वाले शर्मा की ओर से पेश याचिका में गुहार लगाई गई है कि इस अदालती आदेश पर कांग्रेस की सरकार बनने तक रोक लगाई जाए, क्योंकि फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे पत्नी-बेटी को इतनी रकम की नियमित अदायगी कर सकें।
 
शर्मा ने कहा कि केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनके बैंक खाते में न्याय के तहत हर माह जमा होने वाले 6,000 रुपए में से 4,500 रुपए भरण-पोषण राशि के रूप में उनकी पत्नी और बेटी के खाते में स्वयं सरकार द्वारा भिजवा दिए जाएं।
 
याचिका में कहा गया है कि शर्मा टीवी धारावाहिकों में छोटे-मोटे रोल करते हैं जिससे उन्हें हर महीने 5,000 से 6,000 रुपए की आय होती है। कमाई के इस इकलौते साधन से वे अपना और अपने माता-पिता का खर्च वहन करते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल की सजा, ट्रंप का करीबी नेता चाहता था तख्तापलट

17 सितंबर को पीएम मोदी धार में करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन, CM ने लिया तैयारियों का जायजा

बिहार कांग्रेस ने जारी किया मोदी और उनकी मां का AI वीडियो, मचा बवाल

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

नेपाल में न्यायालय भी क्यों है जनता के निशाने पर?

अगला लेख