राहुल गांधी ने भरा पर्चा, रोड शो से वायनाड में किया शक्ति प्रदर्शन

Webdunia
गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (11:44 IST)
कालपेट्टा। एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। गांधी यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को दस्तावेज सौंपें।
 
कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
 
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोडशो भी किया। चिलचिलाती गर्मी के बीच, यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए।

राष्ट्रीय मार्ग के दोनों तरफ खड़े कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के हजारों कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर गांधी और वाड्रा का अभिवादन किया। दोनों ने हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन किया।
 
सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बावजूद यूडीएफ समर्थकों का हुजूम उमड़ा था। भीड़ की वजह से गांधी के काफिले को 400 मीटर की दूरी तय करने में 15 मिनट का समय लगा। केरल में किसी उम्मीदवार के नामांकन भरने के दौरान किसी राजनीतिक दल के समर्थकों की संभवत इतनी अधिक भीड़ देखी गई। 
 
जिलाधिकारी के कार्यालय में पर्चा भरने के बाद जैसे ही गांधी बाहर निकले उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका ने यूडीएफ समर्थकों के आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। कलपेट्टा शहर में करीब 15 मिनट तक दोनों ही रोड शो में शामिल रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि गांधी पांच लाख मतों के रिकार्ड अंतर से विजयी होंगे।
 


इस बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को केरल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

अगला लेख