भोपाल से राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए चलेंगे ट्रंप कार्ड!

विशेष प्रतिनिधि
मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (13:42 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश की सियासत में मध्यप्रदेश की भूमिका बहुत अहम हो गई है। सूबे में पंद्रह साल बाद कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार आठ फरवरी को भोपाल आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ऐतिहासिक जंबूरी मैदान से पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे।


माना जा रहा है कि राहुल गांधी भोपाल के किसान सम्मेलन के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। अब तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी आठ फरवरी को दोपहर बाद 2.15 पर भोपाल पहुंचेंगे और जंबूरी मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद 4.15 बजे वापस दिल्ली लौटेंगे। जंबूरी मैदान में होने वाले किसान सम्मेलन के लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भोपाल में राहुल गांधी के मेगा शो के जरिए इस बार प्रदेश में अधिक से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य तय करना चाह रही है।

ऐसे में जब केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों के वोट बैंक को साधने के लिए अंतरिम बजट में छह हजार रुपए सालाना देने की घोषणा कर चुकी है तो अब सबकी निगाह आठ फरवरी को भोपाल में कांग्रेस के किसान सम्मेलन पर टिक गई हैं।

सूत्र बताते हैं कि किसान सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। किसान सम्मेलन में राहुल गांधी देश में कांग्रेस की सरकार आने पर गरीब किसानों के लिए पेंशन योजना को लाने का ऐलान कर सकते हैं।

इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भोपाल में होने वाले किसान सम्मेलन के मंच से कांग्रेस की सरकार आने पर देशभर के किसानों की कर्जमाफी की घोषणा भी कर सकते हैं। राहुल गांधी भोपाल से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से उनकी याचिका को लेकर किए सवाल

बैडमिंटन खेलते हुए 25 साल के राकेश की हार्ट अटैक से मौत, कैमरे में ऐसे कैद हुई नौजवान की मौत

क्‍या है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाफला पॉलिटिक्‍स के मायने?

MP: झाबुआ जिलाधिकारी के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

मप्र के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं...

अगला लेख