राहुल गांधी ने बताई वायनाड से चुनाव लड़ने की वजह, मोदी पर साधा निशाना

Webdunia
मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (17:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद के केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि दक्षिण भारत के लोगों को लगता है कि मोदी उनसे ‘शत्रुता’ रखते हैं और देश के इस हिस्से के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए वे केरल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
 
गांधी ने पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किए जाने के मौके पर एक सवाल के जवाब में कहा कि दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण भारत को लगता है कि नरेंद्र मोदी उससे शत्रुता का भाव रखते हैं। उनको लगता है कि इस देश की निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि मैं दक्षिण भारत को संदेश देना चाहता था कि हम आपके साथ खड़े हैं। इसलिए मैंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया। मोदी के एक बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हम सब लोग हिंदू हैं। मगर देश में रोजगार की जरूरत है। किसानों की मदद करने की जरूरत है। महिलाओं को अधिकार की जरूरत है। मोदी जी डरे हुए हैं, छिप रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मोदी जी भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर मुझसे बहस करें। मैं उन्हें चुनौती देता हूं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसने शांतिप्रिय हिन्दुओं पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाने का प्रयास करके धर्म के मार्ग पर चलने वालों को अपमानित किया है। 
 
उन्होंने महाराष्ट्र के वर्धा में एक चुनावी सभा में कहा कि उस पार्टी (कांग्रेस) के नेता अब बहुसंख्यक (हिन्दू) आबादी वाली सीटों से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं। गौरतलब है कि गांधी इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी (उत्तर प्रदेश) के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
 
गांधी ने दावा किया कि भाजपा विमर्श को बदलना चाहती है लेकिन विमर्श नहीं बदल सकता है। मुख्य मुद्दा रोजगार और किसानों की समस्या का है। देश की अर्थव्यवस्था अटकी हुई है। उसे गति देना है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख