शत्रुघ्न को मिला कांग्रेस से टिकट, संसद में पांच साल रहे निष्क्रिय

Webdunia
शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (17:37 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार के पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि 16वीं लोकसभा के अपने कार्यकाल में वे निष्क्रिय दिखाई दिए। 
 
कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने शनिवार को इसके साथ ही चार और लोकसभा सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। इन्हें मिलाकर पार्टी अब तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने 377 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
 
भाजपा के टिकट पर लगातार दो बार बिहार के पटना साहिब से लोकसभा सदस्य रहे सिन्हा को कांग्रेस ने इसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनके खिलाफ वरिष्ठ भाजपा नेता तथा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव मैदान में हैं।
 
नहीं रहे सक्रिय : शत्रुघ्न सिन्हा पिछले पांच साल के दौरान संसद में लगभग निष्क्रिय रहे, लेकिन इस अवधि में उन्होंने अपनी सांसद निधि का पूरा इस्तेमाल किया। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में पोत परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के कारण आरंभ से ही बगावती तेवर अपना लिए थे।
 
पिछले पांच साल में उन्होंने मोदी और उनकी सरकार की जमकर आलोचनाएं कीं और आरोप लगाते रहे कि भाजपा अब मोदी की जेबी पार्टी बन गई है। सिन्हा की इस नाराजगी का असर संसद में उनके कामकाज में भी देखने को मिला और संसद के रिकॉर्ड के अनुसार 16वीं लोकसभा में उन्होंने सदन में न कोई सवाल किया और न ही किसी चर्चा में हिस्सा लिया।
 
ये वही सिन्हा हैं जिन्होंने 15वीं लोकसभा में 67 सवाल पूछे थे और नौ बार सदन की चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान सदन में उनकी उपस्थिति महज 67 प्रतिशत ही रही, जबकि लोकसभा में उपस्थिति के मामले में सभी सांसदों का औसत प्रतिशत 81 है।
 
चार और उम्मीदवार घोषित : इसके साथ ही पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पंजाब की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार की है, जिनमें से जसवीर सिंह गिल को खदूर साहिब, डॉ. अमर सिंह को फतेहपुर साहिब (सुरक्षित) तथा मोहम्मद सादिक को फरीदकोट (सु) से उम्मीदवार बनाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख